इकबाल हुसैन बने छात्र राजद के बायसी प्रखंड अध्यक्ष
इकबाल हुसैन बने छात्र राजद के बायसी प्रखंड अध्यक्ष
जे टी न्यूज़, पूर्णिया : जिला अध्यक्ष बिस्मिल ने बताया माननीय विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद की मौजूदगी में हुआ मनोनयन, छात्र राजनीति में नई ऊर्जा की उम्मीद छात्र राजद पूर्णिया जिला इकाई ने बायसी प्रखंड के लिए नया नेतृत्व नियुक्त करते हुए इकबाल हुसैन को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह घोषणा छात्र राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल द्वारा की गई, जिनकी ओर से विधिवत मनोनयन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर बायसी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों और कार्यकर्ताओं के बीच एक सकारात्मक और उत्साही माहौल देखा गया। मनोनयन को छात्र संगठन के संगठनात्मक विस्तार और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर एक अहम कदम माना जा रहा है। छात्र राजद पूर्णिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा की हमेशा से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में विश्वास करता है। इकबाल हुसैन जैसे जुझारू और निष्ठावान युवा को बायसी प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त कर हम संगठन को नई ऊर्जा देना चाहते हैं। हमें भरोसा है कि वे छात्र हित और संगठन के प्रति पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।
मौके पर मौजूद माननीय विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद ने कहा कि राजद की ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं, और छात्र राजद भविष्य के नेतृत्व की नर्सरी है। इकबाल हुसैन का चयन यह साबित करता है कि पार्टी कर्मठ युवाओं को उचित पहचान और जिम्मेदारी देती है। छात्र राजद पूर्णिया जिला अध्यक्ष बिस्मिल के नेतृत्व में संगठन और भी ज्यादा मजबूत हुआ है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ और हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन देता हूँ। नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने कहा मैं छात्र राजद और विशेष रूप से जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल जी एवं विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन साहब का आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मेहनत करूंगा और छात्र वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता दूंगा। यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक संकल्प भी है।
इस मनोनयन को लेकर छात्र राजनीति में उत्साह देखा जा रहा है और बायसी क्षेत्र में छात्र राजद की सक्रियता और मजबूती की नई संभावनाओं को बल मिला है। मौके पर छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी प्रणव चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष प्रेम हर्ष, शाहिद गौहर आदि छात्र मौजूद थे।

