नरहन से खोकसाहा मुख्य पथ कबीर चौक पास 10 फीट गहरा खाई मौत को देता आमंत्रण

नरहन से खोकसाहा मुख्य पथ कबीर चौक पास 10 फीट गहरा खाई मौत को देता आमंत्रण जे टी न्यूज, विभूतिपुर (विनय कुमार राय ):
नरहन पंचायत के पश्चिम छोर पर वार्ड न o 1, कबीर चौक के पास दशकों बने भमरा पर करीब 10 फीट गहरा सूराख देखने को मिला जो भविष्य में कभी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है . प्रखंड कार्यालय के लिए रवाना होने के क्रम में मुकेश कुमार पुर्वे व्यावसायिक प्रकोष्ठ आरजेडी जिला अध्यक्ष की नजर पडी और तत्क्षण जायजा लिया गया और एहतियाती तौर पर पौधे की डाली को होल में डाल दिया गया l स्थानीय जिला परिषद क्षेत्र संख्या (39) जितेंद्र राम ने भी रुककर स्थिति का जायज़ा लिया तथा इसके त्वरित निदान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी से वार्ता कर संज्ञान में देने का आश्वासन दिया. मुकेश कुमार पुर्वे ने संबंधित विभाग के अधिकारी से फोन से बात करने की कोशिश की पर बात नहीं हो पायी l
व्यवसायी नूर सलाम ने कहा कि देखते हैं कि किन जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की सम्वेदनशीलता कितनी जल्दी जगती है और सम्भावित दुर्घटनाओं से आम आवाम को महफ़ूज़ कराते हैं.

Related Articles

Back to top button