इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर डाक प्रमंडल के कैंपस में डाक अधीक्षक दिनेश साह की अध्यक्षता में आज बाल आधार बनाने एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बचत खाता खोलने साथ ही बीमा करने को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया !

मौके पर उपस्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार ने प्रशिक्षण में सभी उपस्थित ग्रामीण डाक सेवकों को बाल आधार कैसे बनाया जाय,इसको लेकर उन्होंने विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बचत खाता खोलकर ग्राहक को डोर स्टेप सुविधा का लाभ कैसे दिया जाय इस पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया !

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक कृष्णा कुमार ने बताया कि हमारे बैंक में भी ग्राहकों के लिए बैंकिंग जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध है,बीमा क्षेत्र एवं बाल आधार बनाने की भी सुविधाएं मिलती है !

डाक अधीक्षक दिनेश साह ने समस्तीपुर डाक प्रमंडल को इंडिया पोस्ट पेमेंट जो सभी तरह की सुविधाएं देती है उन सुविधाओं को लेकर समाज के अंतिम व्यक्तियों तक हमारे ग्रामीण डाक सेवक पहुंचाने का काम करते है साथ ही उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक बचत खाता,सुकन्या समृद्धि खाता,आवर्ती खाता खोलें !

अंत में धन्यवाद ज्ञापन कर प्रशिक्षण को समाप्त किया गया !

प्रशिक्षण के मौके पर नेशनल यूनियन ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के सचिव राकेश कुमार एवं सभी आधार बनाने वाले ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button