बिहार बदलाव सभा का आयोजन
बिहार बदलाव सभा का आयोजन

जे टी न्यूज, परबत्ता /खगड़िया:
परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के खैजरैठा पंचायत के लक्षमीपूर वार्ड मे बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया
जिस सभा की अध्यक्षता मुकेश कुमार सुमन अनुमंडल अध्यक्ष गोगरी ने किया ! सभा को सम्मबोधित करते हुए विनय कुमार वरूण ने बताया कि आजादी के सत्तर साल बाद भी पूर्ण आजादी नही मिला है आज भी जरूरत है रोटी कपङा मकान का सरकार भूमी हिन परिवार को तीन डीसमिल जमीन के नाम पर वोट ले लिया भाजपा दो करोङ युवाओ को रोजगार के नाम पर सत्ता मे आई लेकिन सभी वादा जुलमा साबित हुआ
सभा मे अरुण सिंह शीला पटेल ,धरमेन्दर चौरसिया ,राधे शयाम ,चन्दप्रकाश राम , के साथ लालु यादव ने जन सुराज की सरकार बनाने पर बल दिया!



