सदर अस्पताल में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक जख्मी ; बाइक छोड़कर भागे चार युवकों के खिलाफ मोबाइल छीनने की प्राथमिकी दर्ज
सदर अस्पताल में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक जख्मी ; बाइक छोड़कर भागे चार युवकों के खिलाफ मोबाइल छीनने की प्राथमिकी दर्
छपरा:: छपरा सदर अस्पताल स्थित एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड जांच घर के समीप दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला निवासी शंभूनाथ सिंह का पुत्र आदर्श कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आदर्श किसी रोगी को दिखाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा था। इसी बीच कुछ युवक भी सदर अस्पताल पहुंचे और उससे 500 रूपये की मांग करने लगे। इसी बीच उनके बीच विवाद हुआ और मारपीट होने लगी। इस दौरान आदर्श का सर फट गया। मारपीट की सूचना के बाद वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर जामुन प्रसाद पहुंचे। जिसके बाद सभी युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर छोड़ी गई बाइक को जब्त कर थाने भिजवाया। जख्मी युवक का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी युवक ने भगवान बाजार थाना पुलिस के सामने दिए अपने फर्द बयान में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ला निवासी चार युवकों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन युवकों के द्वारा हमेशा उससे रुपए की मांग की जाती है। जिसको लेकर उनके द्वारा मारपीट कर उसके पॉकेट से मोबाइल छीन लिया गया है। पुलिस बाइक जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही। हालांकि यह मारपीट उनका आपसी विवाद बताया जा रहा है।