रालोसपा की बैठक आयोजित डॉ दीपक

 

जेटी न्यूज

 

मोतिहारी।पु0च0

रालोसपा पार्टी की मोतिहारी विधानसभा चुनाव की समीक्षा सह आगे की रणनीति पर बैठक की गई।वही इसका अध्यक्षता रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ सह पूर्व प्रत्याशी विधानसभा डॉ दीपक कुमार कुशवाहा ने की! बैठक अमन हॉस्पिटल बैंक रोड मोतिहारी के सभागार में की गई। बैठक में मोतिहारी विधानसभा के पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जीडीएसएफ गठबंधन दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में पार्टी के हार पर समीक्षा किया गया समीक्षा में यह बात सामने आई कि पार्टी की पार्टी पूरी मुस्तैदी से चुनाव लड़ी। रालोसपा मोतिहारी में तीसरे स्थान प्राप्त किया। पार्टी की उपस्थित जन जन तक पहुंचाएं परंतु जीडीएसएफ से गठबंधन लेट से हुआ जिसके कारण नुकसान हुआ। हालांकि चुनाव के बाद एक बाद एक बात निकल कर आई है कि पार्टी मोतिहारी विधानसभा सहित पूरे बिहार के विधानसभा में लोकप्रियता बढ़ी है जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है। अगले रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी लोग ने कहा कि हम लोग चुनाव हारे हैं हिम्मत नहीं हारे हैं आगे अभी के मुकाबले 50 गुना ज्यादा ताकत से पार्टी का संगठन विस्तार होगा और पार्टी को 2024 के लोकसभा एवं 2025 विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे। जीडीएसएफ गठबंधन अटूट है और एक दिन इतिहास लिखेंगे बैठक के उपरांत डॉ दीपक कुमार कुशवाहा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि “तूफान में ताश के महल नहीं बनते रोने से बिगड़े हुए मुकद्दर नहीं बदलते हैं,सारी दुनिया को जीतने का हौसला रखें बंदे क्योंकि एक हार से कोई फकीर और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनते। वही डॉ कुशवाहा ने सभी मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया एवं आशा व्यक्त किया जो मतदाता बंधुओं इस बार उनको वोट नहीं दिए हैं अगले बार जरूर देंगे। श्री कुशवाहा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं मोतिहारी का सेवा करते रहूंगा और आने वाला चुनाव में मजबूती से लड़ूंगा।पूरे बिहार में विपक्ष के रूप में सत्ताधारी दल को अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहन एवं अच्छा नहीं करने पर आंखें खोलने का कार्य करेंगे।अपराधियों का तांडव तेजी से फैल रहा है हाल ही में कई गोलियां कांड हुआ है। श्री कुशवाहा ने सरकार से अनुरोध किया कि सरकार अपराधियों पर लगाम लगाएं चार-पांच दिन पहले ने कहा कि बटरौलिया निवासी उमेश कुशवाहा के ऊपर जानलेवा हमला हुआ जिसकी जांच पड़ताल एवं अपराधियों को पकड़ने का कार्य किया जाए। पूर्वी चंपारण में लगातार गोलीकांड हो रहा है। जिसको अभिलंब रोका जाए।आयुर्वेद कॉलेज घोटाले का जांच हो एवं कॉलेज को पुनः चालू किया जाए।डॉ दीपक ने केंद्रीय विद्यालय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय को अभी तक जमीन नहीं मिल पाया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है स्थानीय विधायक के विफल का प्रतीक है सन 2003 में केंद्रीय विद्यालय नेहरू स्टेडियम के प्रांगण खिलाड़ियों के चेंज रूम एवं गैलरी में चलता है अभी तक स्कूल का अपना जमीन और भवन नहीं है। केंद्र सरकार लगातार नोटिस दे रही है कि जमीन नहीं मिलने पर स्कूल बंद कर दिया जाएगा। स्थानीय विधायक को कोई मतलब नहीं है डॉ कुमार ने कहा कि स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री को अपने कर्तव्य का बोध ही नहीं है।एयरपोर्ट और रक्सौल एयरपोर्ट के विषय में भी खुलकर बोला उन्होंने कहा कि जब दरभंगा एयरपोर्ट चालू हो सकता है तो मोतिहारी और रक्सौल क्यों नहीं। यहां के विधायक एवं सांसद को असफल बताते हुए कहा कि यदि जनप्रतिनिधि के ताकत हौसले और ईमानदारी हो तो सब कुछ किया जा सकता है डॉक्टर दीपक ने बताया कि मै पेसे से चिकित्सक होकर भी राजनीतिक में कदम इसलिए बढ़ाया हूं कि मोतिहारी के साथ बिहार को शिक्षित विकसित समृद्ध खुशहाल बनाना है उन्होंने कहा कि मोतिहारी को मैं सुंदर बनाऊंगा।मौके पर मोतिहारी प्रखंड अध्यक्ष जेपी सिंह जिला महासचिव ओमप्रकाश पासवान प्रदेश महासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ अंगेश कुमार, प्रदेश संगठन सचिव राजनारायण कुशवाहा,नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता,मोतिहारी प्रखंड उपाध्यक्ष शत्रुघन यादव कौशल किशोर प्रमुख प्रसाद, पप्पू कुमार रंजीत कुमार नितेश कुमार, अजय वर्मा, विवेकानंद गुप्ता, अनिल कुमार नरेश प्रसाद, दीपक कुमार, नितेश कुमार, अमन सागर, जयनारायण ठाकुर, सत्यम कुमार, बरुन कुशवाहा आदि मोतिहारी के पदाधिकारी गण गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button