राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के अध्यक्षता में बैठक आयोजित
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के अध्यक्षता में बैठक आयोजित
जे टी न्यूज, खगड़िया: बुधवार को कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय खगड़िया में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के अध्यक्षता में एवं खगड़िया जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया के उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक की गयी।
पूर्व एमएससी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बैठक मुख्य रूप से दिनांक-08 अगस्त 2025 को खगड़िया के रहीमपुर एन एच 31 गोल्डेन रिसोर्ट में आयोजित दलित ,अतिपिछड़ा सम्मान समारोह के सफल आयोजन को लेकर एवं 06 अगस्त 2025 से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला के सभी बूथों का दौरा कर जानकारी लेंगे कि सभी मतदाता का नाम ड्राफ्ट रोल में नहीं आया है। यह जानकारी लेकर छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा सघन अभियान चलायेगी साथ ही साथ मतदाता सूची मृत व्यक्ति या स्थायी रूप से पलायित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में आ गया है उसे कटवाने के लिए बीएलओ से सम्पर्क कर कटवायेगें। जिनका 18 वर्ष हो गया है और मतदाता सूची में नाम नहीं आया है उनका नाम भी मतदाता सूची में दर्ज करायेगें। 01 अगस्त से 30 अगस्त तक नाम जोड़ने और कटवाने का समय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।
खगड़िया जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा कि दलित ,अतिपिछड़ा सम्मान समारोह में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल मौजूद रहेगें।इस कार्यक्रम में खगड़िया जिला के हजारों दलित एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लोग उपस्थित होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल के निर्देश पर हम खगड़िया जिला आये हैं खगड़िया में राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के साथ खगड़िया जिला के सभी बूथों पर जाकर जानकारी इकट्ठा करेंगे कि सही मतदाता जो गाँव में मौजूद हैं और उनका नाम कट गया है या गाँव से बाहर मजदूरी,व्यवसाय और नौकरी कर रहे हैं उनका भी नाम मतदाता सूची में है कि नहीं अगर नहीं है तो राजद कार्यकर्ता वैसे सभी मतदाता का नाम जोड़वाने का काम करेगें।
बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ,जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल,जिला उपाध्यक्ष नरेश बादल, प्रमोद यादव,कैलाशचंद्र यादव,कुमारी बेबी रानी, जिला महासचिव सह मानसी उपमुख्य पार्षद पप्पू सुमन, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,सचिव शकलदीप यादव,रामनरायन राम,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार,युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,राजद नेता आशिष रंजन,अरविंद सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष शशि पासवान,मानसी नगर अध्यक्ष रविश कुमार,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव,अलौली प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र राम,चौथम प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मो० जफर खगड़िया नगर अध्यक्ष
चंद्रशेखर कुमार,अलौली नगर अध्यक्ष हरिनंदन यादव,बेलदौर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,संजय राम,शिवजी दास, चंदन पासवान, अभिजीत सिंह, आमिर खान सहित दर्जनों नेता मौजूद थे।


