राष्ट्रीय संगीत समारोह “संगीतांजली” आयोजित
राष्ट्रीय संगीत समारोह “संगीतांजली” आयोजित
जे टी न्यूज़, पूसा/समस्तीपुर : उत्तर भारतीय संगीत/स्वरलिपि पद्धति के जनक एवं संगीत को रोजगार परक शिक्षा के रूप मे स्थापित व प्रतिष्ठित करने वाले पंडित विष्णु नारायण भातखण्डे जी की 165 वीं जयंती पर 10 अगस्त 2025 (रविवार) को राष्ट्रीय संगीत समारोह “संगीतांजली” आयोजित है।
इस समारोह का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मशहूर सरोद वादिका, विभागाध्यक्ष संगीत विभाग, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना डॉ रीता दास, पश्चिम बंगाल की युवा भरतनाट्यम नृत्यांगना सोमा मंडल, दिल्ली से युवा शास्त्रीय गायक केशव कुमार धीरज मुख्य आकर्षण होंगे। समस्तीपुर संगीत जगत की धरोहर भास्कर त्रय पं आर एस ठाकुर मतवाला को संगीत के प्रचार-प्रसार में अप्रतिम योगदान केलिए सम्मानित किया जाना है। बीकेपीजी संगीत सदन हसनपुर, युवा कलाश्रम समस्तीपुर, स्वरांजलि गढिया चौक, नवोदय विद्यालय बिरौली के प्रशिक्षुओं की संक्षिप्त प्रस्तुतियों केअलावा खगड़िया से गणेश पॉल, बेगुसराय से अभिषेक कुमार, भी कार्यक्रम के आकर्षण होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी एवं आईरा (इंटरनेशनल) प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार मिश्रा शामिल होगे। सधन्यवाद।


