प्रगति यात्रा से जुड़ी घोषणाओं व योजनाओं की कार्य प्रगति का डीएम ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

प्रगति यात्रा से जुड़ी घोषणाओं व योजनाओं की कार्य प्रगति का डीएम ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

जे टी न्यूज, मधुबनी.

जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रगति यात्रा के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं की कार्य प्रगति की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

मुख्य समीक्षा बिंदु:

मधुबनी बस स्टैंड निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा

जयनगर शहीद चौक के पास आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति

फुलहर (माता सीता एवं श्री राम के प्रथम मिलन स्थल) पर पर्यटकीय सुविधा विकास कार्य

जिलाधिकारी ने इन सभी कार्यों में तेजी लाने और बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं जिले के यातायात, पर्यटन और बुनियादी ढांचे को नई पहचान देंगी, इसलिए समय पर पूरा होना आवश्यक है।

बैठक में संबंधित अधिकारियों को नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और स्थल निरीक्षण बढ़ाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button