भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में बिहार को शानदार उपलब्धियां का दर्जा दिया, जहां कानून व्यवस्था के नाम पर महा जंगलराज कायम.
🔊 Listen This News भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में बिहार को शानदार उपलब्धियां का दर्जा दिया, जहां कानून व्यवस्था के नाम पर महा जंगलराज कायम. आरके राय समस्तीपुर ::- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देश में बिहार को शानदार उपलब्धियों का दर्जा दिया है […]
|
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में बिहार को शानदार उपलब्धियां का दर्जा दिया, जहां कानून व्यवस्था के नाम पर महा जंगलराज कायम.
आरके राय
समस्तीपुर ::- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देश में बिहार को शानदार उपलब्धियों का दर्जा दिया है ।
जिस बिहार का कानून ब्यवस्था महाजंगल राज बन गया है ।जहाँ हत्या ,लूट ,बलात्कार मोटर चोरी नियमित हो रही है ।जहाँ मुजफ्फरपुर सेल्टर होम के बलात्कारी मंत्रियों को निरन्तर बचाया जा रहा है। जहाँ मुजफ्फरपुर सेल्टर होम के बलात्कार से पीड़ित महिला से दुबारा बलात्कार हो रहा है ।
जहाँ एक भी उद्योग नहीं बैठाया गया ।जहाँ तकनीकी हाथों के पास कोई रोजगार नहीं है । जहाँ लाखों शिक्षकों की बहाली का विज्ञापन देकर जिलों में 25 से 50 की रिक्तियां दिखाई जा रही है । जहाँ महानगर या नगर परिषदों में कोई रिक्ति नहीं है । लाखों टी ई टी ,बी एड बेरोजगार नौकरी के इंतजार में उम्र गवां रहे हैं । इंजीनियर्स बेकार पड़े हैं । शिक्षा का निजीकरण जिस सरकार का मकसद बन गया है ।
सी पी आई एम बिहार राज्य सचिव मण्डल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि अगर ऐसी सरकार भाजपा के निगाह में शानदार उपलब्धि है ,तो आमजन को अपनी सुरक्षा के लिये सड़कों पर उतरने के सिवा दूसरा कोई रास्ता नहीं है ।