देवेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में अम्बेडकर स्थल सीतामढ़ी में समाहरणालय के समक्ष धरना

देवेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में अम्बेडकर स्थल सीतामढ़ी में समाहरणालय के समक्ष धरना जे टी न्यूज़, सीतामढ़ी : भरत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सिस्ट)की ओर से धरना अम्बेडकर स्थल सीतामढ़ी में समाहरणालय के समक्ष का देवेन्द्र प्रसाद यादव, कि अध्यक्षता में हुई. एकल पॉइंट विशेष वोटर पुनरीक्षण वापस लेने, और राशनकार्ड, वोटर आई कार्ड, राशनकार्ड, आधार कार्ड को मान्यता देने के लिए समाहर्ता ज्ञापन सौंपा गया अन्य लोगों के अलावा, प्रोफेसर दिगंबर ठाकुर, विश्वनाथ बुंदेला, मदन राय, रेणु देवी, राम जीवन महतो, चुन-चुन सिंह, विजय यादव, का सुरेश बैठा सहित दर्जनों साथियों ने संबोधित किया ज्ञापन सौंपा गया जिसका नेतृत्व का देवेन्द्र, बुंदेला, सुरेश बैठा, रेणु देवी, प्रो दिगंबर ठाकुर, राम चन्द्र गुप्ता आदि साथियों ने किया

Related Articles

Back to top button