एआईएसएफ ने सात शहीदों को दी श्रद्धांजलि शहादत की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प
एआईएसएफ ने याद किए अपने सात अमर शहीद, संघर्ष को और तेज करने का संकल्प
एआईएसएफ ने सात शहीदों को दी श्रद्धांजलि शहादत की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प / एआईएसएफ ने याद किए अपने सात अमर शहीद, संघर्ष को और तेज करने का संकल्प
जे टी न्यूज़, पटना : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बिहार राज्य परिषद द्वारा बिहार विधानसभा के समक्ष स्थित सात शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षीय संबोधन में सुधीर कुमार ने कहा “11 अगस्त 1942 का दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है, जब ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बगावत कर सात जांबाज़ क्रांतिकारियों ने अपनी जान न्यौछावर कर तिरंगे की शान को बुलंद किया। गर्व की बात है कि ये सातों शहीद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्य थे। उनकी शहादत हमारे संगठन की गौरवपूर्ण विरासत है और यह हमें निरंतर संघर्ष के लिए प्रेरित करती है। हम उनके सपनों का भारत बनाने के लिए अपने हर प्रयास को समर्पित करेंगे।
प्रदेश कोषाध्यक्ष तौसीफ आलम ने अपने संबोधन में वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि, “आज की सरकार छात्रों, युवाओं और आम जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है। ऐसे समय में AISF की भूमिका पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है।” राज्य परिषद सदस्य अविनाश कुमार ने कहा “ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बगावत कर यूनियन जैक का झंडा उतारकर तिरंगा फहराने का इतिहास हम AISF के कार्यकर्ताओं का इतिहास है। जब भी देश को हमारी जरूरत पड़ी, हमने अपनी कुर्बानी दी है और आने वाले समय में भी इस जुल्मी सरकार के सामने एक इंच पीछे नहीं हटेंगे।” सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य आदित्य राकेश ने कहा कि छात्रों और युवाओं को आज भी संगठित होकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मैदान में उतरना होगा।इस मौके पर राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, उदित कुमार, आशीष कुमार, सहित कई साथी मौजूद रहे।
