पीएमसीएच के 8 डॉक्टर सहित 15 कर्मचारी क्वॉरेंटाइन,  मामला बेउर के 3 कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने का

आशीष कुमार

पटना :
राजधानी पटना के बेउर के रहने वाले तीन कोरोना पॉजिटवों के संपर्क में आने से पीएमसीएच के 8 डॉक्टर सहित 15 कर्मचारी को क्वारेन्टाईन किया गया है। यह तीनों कोरोना पॉजिटिव मुंबई से आने के बाद पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती हो गए थे। जिसमें 8 डॉक्टर, ट्रॉली मैन नर्स सहित 15 कर्मचारी हैं। इस घटना के बाद अस्पताल और उसके आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


पीएमसीएच के नोडल ऑफिसर डॉ पीएन झा ने कहा कि एहतियातन यह कदम उठाए जा रहे हैं। अभी किसी का भी सैंपल नहीं लिया गया है। सैंपल लेने से पहले सभी को कोरेंटिन में रखा गया है। यह सभी 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए 3 मरीजों के संपर्क में आए थे। यह सभी पटना के बेउर के रहने वाले हैं और यह मुंबई से लौटने के बाद सीधे अस्पताल में एडमिट हो गए थे।


मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में कैंसर का इलाज कराकर एंबुलेंस से पटना लौटे और घर जाने के बजाए सीधे पीएमसीएच में एडमिट हो गए। जांच में तीनों को पॉजिटिव पाया गया है। तीनों युवकों के इस कदम से पटना के जिलाधिकारी ने सराहना की है।

Related Articles

Back to top button