प्रभारी मंत्री विजय कुमार मंडल ने 500 आश्रितों को थमाए शिक्षक नियुक्ति पत्र
प्रभारी मंत्री विजय कुमार मंडल ने 500 आश्रितों को थमाए शिक्षक नियुक्ति पत्र
जे टी न्यूज, सहरसा:
गुरुवार का दिन सहरसा के लिए इतिहास रचने वाला दिन बन गया। सर्किट हाउस में आयोजित विशेष समारोह में आपदा प्रबंधन मंत्री सह सहरसा प्रभारी मंत्री विजय कुमार मंडल ने अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर 500 अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति पत्र सौंपे।
यह नियुक्ति उन परिवारों के लिए है, जिन्होंने सरकारी सेवा में कार्यरत अपने परिजन को खो दिया था।
*ग़म से उम्मीद तक का सफ़र*
नियुक्ति पत्र पाते ही कई चेहरों पर आँसुओं और मुस्कान का अनोखा संगम दिखा।
मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि “सरकार केवल शासन नहीं करती, बल्कि हर परिवार के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है। परिजनों को खोने का दर्द गहरा है, लेकिन अब शिक्षा की यह डोर उन्हें समाज से जोड़ेगी और जीवन में नया विश्वास जगाएगी।”

*500 परिवार, 500 नए शिक्षक — एक नई शुरुआत*
इन नियुक्तियों से—
आश्रित परिवारों को आर्थिक सहारा मिलेगा
समाज को ज्ञान देने वाले 500 नए दीपक
और शिक्षा तंत्र को नई ऊर्जा
*गवाह बना सहरसा सर्किट हाउस*
कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सर्किट हाउस का माहौल संवेदना और उत्सव दोनों का संगम बन गया।
सहरसा में बंटे ये 500 नियुक्ति पत्र सिर्फ़ कागज़ नहीं, बल्कि परिवारों के जीवन में लौटी आशा और भविष्य की नींव हैं।
यह पहल दिखाती है कि सरकार का हाथ जब संवेदना और संकल्प से जुड़ता है, तो ग़म की रात से भी नई सुबह निकलती है।

