बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो संविधान और लोकतंत्र रहेगा सुरक्षित – ए विजय राघवन
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो संविधान और लोकतंत्र रहेगा सुरक्षित – ए विजय राघवन
जे टी न्यूज, मधुबनी.
आज भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी मधुबनी बिस्फी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं सम्मेलन बिस्फी प्रखंड मुख्यालय सदभावना मंडप में आयोजित हुई जिस सम्मेलन में सीपीएम के पोलित ब्यूरो सदस्य मार्क्सवादी के कद्दावर नेता पूर्व सांसद कॉ ए विजय राघवन जी को नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी तालियों की गरगराहट जय भीम लाल सलाम के नारो से गुंजायमान हो उठा, इस बैठक में सीपीएम बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी, सीपीएम के केंद्रीय कमिटी के सदस्य अवधेश कुमार, सीपीएम विधायक दल के लोकप्रिय नेता अजय कुमार एवं सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव मौजूद थे, बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार यादव ने किया। मार्क्सवादी सीपीएम के राष्ट्रीय नेता ए विजय राघवन ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की चुनाव में आप सब बड़ी भूमिका के लिए तैयार है, बिहार में एन डी ए को परास्त करना आवश्यक है, बिहार में महागठबंधन एकता के साथ चुनाव में भाजपा को हराकर सत्ता से बेदखल करेगा, डबल इंजन की सरकार बिहार में गरीबों को और गरीब बना दिया, मोदी झूठ का प्रचार कर जनता को तबाही मे ला दिया, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से संविधान और लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा,देश में मुठ्ठी भर अमीरों के लिए प्रधानमंत्री कार्य कर रहा है और दुसरी तरफ एक सोची-समझी रणनीति के तहत चुनाव आयोग को अपने कब्जे में लेकर प्रधानमंत्री लोगों का नाम वोटर लिस्ट से बाहर कर फर्जीवाड़ा करके सत्ता हासिल कर रहे हैं,जो देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए घातक है उन्होंने अपील करते हुए कहा देश को गलत दिशा में प्रधानमंत्री ले जा रहा है आपको डटकर मुकाबला करना होगा और बिहार में महागठबंधन को जितना होगा उन्होंने कहा कि बिहार समाजवादियों क्रांतिकारी का धरती है यहां नफरती विचारधारा को शिकस्त मिलेगी । उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तानाशाह पूरे सिस्टम को अपने पैरों तले रौंदता है और सारे सिस्टम का दुरुपयोग अपनी ताकत को बनाए रखने के लिए करता है , इनके लिए मानवता मर जाती है और झूठ बोलने में शर्म नहीं आती, तर्क आधारित बातें नहीं कर सकते इसलिए आप सबों के कंधों पर बड़ी जवाबदेही है कि इंडिया महागठबंधन दलों को जिताने की,हम बिस्फी विद्यापति धरती को नमन करते हुए आप सबों को कहने के लिए आया हूं कि बिस्फी विधानसभा में महागठबंधन समर्थित सीपीएम इस बार चुनाव लड़ेंगी जिसमें आप सब मिलकर बिस्फी विधानसभा महागठबंधन के खाते में चुनाव की गारंटी करें। सीपीएम बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि महागठबंधन दलों की समर्थन से सीपीएम बिस्फी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी,पूरे बिहार में इंडिया महागठबंधन दलों ने कमर कस ली है और बिहार के लोग मन बना चुके हैं कि बिहार में डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे।सभा को रामजी यादव, राम-लखन यादव, शशिभूषण प्रसाद, सत्यनारायण यादव, उमेश राय,सोनधारी यादव, अशोक यादव, विजय पासवान, बाबूलाल महतो, बिन्दु यादव,राणा प्रताप सिंह, उपेन्द्र यादव सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। जबकि सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य को बिस्फी प्रखंड पूर्व प्रमुख शीला देवी ने पाग डोपटा, मिथिला पेंटिंग से स्वागत किया एवं बिस्फी के बुद्धिजीवियों ने बिस्फी दर्पण पुस्तक भेंट किए।



