जदयू कार्यकर्ता द्वारा पुस्तक का वितरण
जदयू कार्यकर्ता द्वारा पुस्तक का वितरण 
जे टी न्यूज, परबत्ता/खगड़िया:
परबत्ता प्रखंड के कई पंचायत में जदयू के द्वारा
न्याय के साथ विकास के 20 साल बेमिसाल और 2005 के बाद बदलता बिहार के सार आपके द्वार के अंतर्गत परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के महदीपुर पंचायत, पिपरालतीफ पंचायत, कबेला ,माधवपुर,जोरावरपुर, करना(नगर परिषद परबत्ता), भरसो, ख़जरैंठा, सौर दक्षिणी पंचायतों के जदयू पंचायत अध्यक्षों को जदयू नेता सुनील कुमार और परबत्ता प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष नंदलाल मंडल और जदयू के कई कार्यकर्ताओं द्वारा स्टीकर और पुस्तिका को वितरित किया गया।




