प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के छात्र-छात्राओं के बीच प्रेरण सत्र का आयोजन
प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के छात्र-छात्राओं के बीच प्रेरण सत्र का आयोजन 
जे टी न्यूज, बेगूसराय: गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के छात्र-छात्राओं के बीच प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया। रूसा भवन में प्रेरण सत्र का उदघाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा, केंद्र के निदेशक डॉ शशिकांत पांडेय, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय के राजनीति विज्ञान अध्यक्ष डॉ अमित कुमार गुंजन, प्रो अंजनी कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्रेरण सत्र को संबोधित करते हुए डॉ अमित कुमार गुंजन ने कहा कि जीवन में बेहतरी के लिए सतत अभ्यास की जरूरत है आप जिस भी क्षेत्र में सफलता चाहते हैं वहां अभ्यास आवश्यक है। कहा कि पहले के प्रतियोगी परीक्षाओं से इतर अब परीक्षा के पैटर्न में बदलाव हुआ। वहीं इसके अलावे उन्होंने बच्चों को लिखने के लिए प्रेरित किया। वहीं डॉ अभिषेक कुन्दन ने बड़े ही रोचकीय ढंग से प्रेरण सत्र को संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन में बिहार लोक सेवा आयोग के दिये गये साक्षात्कार के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि बहुत ज्यादा गहराई में जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको हर विषयों की क्षैतिज जानकारी होनी चाहिए। आपको उन हर पहलुओं पर ध्यान की जरूरत है जिन्हें आप महत्व नहीं देते हैं।
वहीं मुरारी कुमार ने कहा कि आप प्रश्नों के साथ उलझिए नहीं प्रथम दृष्टया जो सुलझ रहे हैं उनको निकालते चलिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में समय महत्वपूर्ण है, इसलिए समय आधारित आपकी कार्यशैली हो। वहीं केन्द्र के निदेशक डॉ शशिकांत पांडेय ने कहा कि जीवन में अनुशासन की बहुत आवश्यकता है। खासकर उन्होंने बच्चों की उपस्थिति पर जोर देते हुए कहा कि भीड़ में खुद को निकालने के लिए आपको सतत अध्ययन करना पड़ेगा। प्रेरण सत्र का संचालन डॉ कुन्दन कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रेम विजय ने किया। मौके पर प्रो भूपेंद्र नारायण, प्रो उपेन्द्र कुमार, डॉ राकेश रौशन, डॉ दिनेश कुमार, प्रो राजाजीत, प्रो अमल कुमार अदक, डॉ रीना शर्मा, प्रो कृष्ण कुमार, अभिषेक कुमार, अजीत कुमार, सविता कुमारी, शिव कुमार आदि ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।




