रेड-रन 2025 जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

रेड-रन 2025 जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

जे टी न्यूज, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में 25 अगस्त (सोमवार) को प्रातः 10 बजे कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने परिसर में रेड रन-2025 जिला स्तरीय प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रातः 9 बजे से ही समन्वयक डॉ. मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर कुलसचिव ने कहा कि यह कार्यक्रम 17 से 25 वर्ष के युवक-युवतियों के लिए आयोजित है।

इसके माध्यम से संक्रामक रोगों से बचने के लिए स्वयं जागरूक होना होगा। विशेषकर एड्स जैसी लाइलाज बीमारी के प्रति सतर्क रहना होगा। स्वस्थ समाज की कल्पना तभी की जा सकती है जब युवा स्वस्थ होंगे।

Related Articles

Back to top button