खगड़िया में अनुकम्पा पर 35 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

खगड़िया में अनुकम्पा पर 35 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: खगड़िया जिले में आज शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में अनुकम्पा के आधार पर चयनित 30 लिपिक एवं 05 परिचारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। यह नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री श्री महेश्वर हजारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार एवं प्रभारी मंत्री, खगड़िया जिला) रहे। उन्होंने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह अवसर न केवल दिवंगत कर्मियों के परिवारों के लिए सहारा है, बल्कि जिले के शैक्षणिक वातावरण को भी और अधिक सुदृढ़ करेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार (भा.प्र.से.) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति सरकार की संवेदनशीलता एवं सामाजिक सरोकार का प्रतीक है, जो परिवारों को सम्मानपूर्वक आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं चयनित अभ्यर्थियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र प्राप्त कर अभ्यर्थियों एवं उनके परिवारजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की और सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button