बीपीएसएससी की कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हुई ब्रीफिंग 

बीपीएसएससी की कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हुई ब्रीफिंग 

जे टी न्यूज, मधुबनी : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए डीएनवाई कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों को शनिवार को शिक्षक प्रकोष्ठ में ब्रीफिंग दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ. चन्द्रशेखर प्रसाद ने सभी बिंदुओं की अपेक्षित जानकारी दी। कहा कि इस केन्द्र पर 17 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा ली जानी है। प्रति पाली परीक्षार्थियों की संख्या 650 होंगी। कुल 1300 परीक्षार्थी इस केन्द्र पर आयोजित परीक्षा में भाग लेंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के सभी एहतियाती उपाय किए गए हैं। सभी पालियों के प्रश्न पत्रों के रंग अलग होंगे। जैमरयुक्त इस केन्द्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी अपने साथ कलम व पहचान पत्र के अतिरिक्त कुछ नहीं रख सकेंगे। मौके पर प्रो. अरुण कुमार, प्रो. हरिश्चंद्र यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, डाॅ. लालबिहारी शरण, डॉ. जयकुमार यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो उपेंद्र कुमार केसरी, राजेश कुमार,अशोक चौधरी, धर्मेन्द्र यादव, गंगाराम यादव, हरिनारायण यादव, रामबालक यादव, रामचंद्र यादव, रामविलास राम, जीबछ यादव समेत सभी कार्यरत कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button