* लालू प्रसाद रिहाई करें अन्यथा न्यायपालिका पर कई प्रश्नचिन्ह खड़े होंगे*

*समस्तीपुर*::-राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे नेता आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और उन्हें क्वारांटाइन करने संबंधित ख़बरों के बारे में जानना वास्तव में तनावपूर्ण और चिंताजनक है.

कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार की जनता को सुरक्षित रखने की चुनौती के बीच 72 वर्ष की उम्र में लालू जी किडनी, हॉर्ट, शुगर जैसी अनेक क्रॉनिक बीमारियों से जूझ रहे हैं. सामने कोरोना का बढ़ता संक्रमण है जिससे वह सबसे अधिक असुरक्षित हैं

इसलिए उन्हें अत्यधिक सुरक्षा और सावधानी चाहिए. यह हमारे और बिहारवासियों के लिए चिंता का विषय है।लालू यादव जी को अविलंब रिहा कीजिये उनकी जान मत लीजिये, नही तो बिहार में होगा बहुत बड़ा जनआंदोलन।

जिला राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष नागमणि उन्हें आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर राज्य सरकार के आदेश के सहमति के बाद भी न्याय प्रक्रिया में विलंब किए जाने की कहीं ना कहीं केंद्र सरकार के इशारे पर न्यायालय में विलंब किया जाना लोकतंत्र में सही नहीं है।

नागमणि ने कहा कि न्यायपालिका देश के सम्मान करें अन्यथा न्यायपालिका से भी आम लोगों को विश्वास उठ जाएगा इसलिए कि न्यायपालिका ने पर भी कई प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं न्यायपालिका को चाहिए कि मैं संख्या आदेश पारित करें ना की सत्ता के प्रभाव में न्याय के क्रम में प्रश्नवाचक चिन्ह लगे।लालू यादव को रिहा करो – नहीं तो बिहार में होगा महाआंदोलन.

Related Articles

Back to top button