पत्रकारों के सवालों से डर गया भाजपा का चाणक्य और देश का गृह मंत्री – आरके राय, प्रशासन ने निमंत्रण दे कर पत्रकारों को खदेड़ा

पत्रकारों के सवालों से डर गया भाजपा का चाणक्य और देश का गृह मंत्री – आरके राय, प्रशासन ने निमंत्रण दे कर पत्रकारों को खदेड़ा


जेटी न्यूज।
समस्तीपुर। चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत सुनी ही होगी। ऐसा ही कुछ दिखा जब भाजपा के कथित चाणक्य देश के गृहमंत्री अमित शाह समस्तीपुर पधारे और मीडिया कर्मियों को प्रशासन ने खुद बुला कर खुद ही भगा दिया। संभवतः यह पहली बार हुआ जब किसी राष्ट्रीय नेता के आगमन पर मीडिया कर्मियों को कार्यक्रमस्थल से खदेड़ा गया।


बहरहाल, बता दें कि शुक्रवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नरघोघी सरायरंजन, समस्तीपुर में ‌ आहुत भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय बैठक आयोजित थी। समस्तीपुर दरभंगा मधुबनी बेगूसराय के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली इस बैठक में बहैसियत मुख्य अतिथि शामिल होने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समस्तीपुर पधारे थे। इस कार्यक्रम में समाचार संकलन हेतु भाजपा समस्तीपुर द्वारा बड़ी संख्या में संवाददाताओं व छायाकारों को आमंत्रित किया गया था। इतना ही नहीं, छोटे बड़े स्थानीय से राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के करीब तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों को जिला प्रशासन द्वारा भी निमंत्रण दिया गया था। इसकेलिए बाकायदा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पास निर्गत किया गया था। परंतु निमंत्रण मिलने पर पास के साथ पहुंचे मीडिया कर्मियों को कॉलेज के प्रवेश द्वार के भीतर कदम रखने की भी अनुमति नहीं दी गई। जो दो चार संवाददाता कॉलेज परिसर में प्रवेश कर गए उनको प्रशासन द्वारा खदेड़ दिया गया।


इस घटना पर कड़ी निंदा सहित आपत्ति दर्ज करते हुए जेटी न्यूज के प्रधान संपादक आरके राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों का अपमान है। वोट चोरी का सरगना, चंदा चोर और अडानी का दलाल हैं अमित शाह यह तो सब जानते हैं।उनको डर था कि वोट चोरी, भागलपुर में अडानी को 1050 एकड़ जमीन, प्रधान मंत्री की फर्जी डिग्री, बिहार चुनाव देख कर पीएम की ताबड़तोड़ घोषणाएं आदि से जुड़े सवाल पत्रकार पूछ सकते हैं। इसलिए पत्रकारों से मिलने का हिम्मत नहीं जुटा सके। श्री राय ने कहा कि प्रश्न यह है कि जिला प्रशासन ने और भाजपा नेताओं ने मिडिया के लोगों को निमंत्रण क्यों और किसके आदेश से दिया? उस समय प्रशासन और भाजपा के लोग कहां थे जब महाविद्यालय परिसर में प्रवेश कर गए पत्रकारों को जबरन गेट से बाहर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button