नहीं रहे दुर्गा कमेटी के पूर्व मेला मालिक स्वर्गीय जगदीश शर्मा के भतीजा श्रीलाल शर्मा

नहीं रहे दुर्गा कमेटी के पूर्व मेला मालिक स्वर्गीय जगदीश शर्मा के भतीजा श्रीलाल शर्मा
जे टी न्यूज़ /गीता कुमार

खगड़िया : परबत्ता प्रखंड के पिपरा लतीफ पंचायत ग्राम मड़ैया वार्ड संख्या 08 निवासी दुर्गा कमेटी के पूर्व मेला मालिक स्वर्गीय जगदीश शर्मा के भतीजा श्रीलाल शर्मा का आकस्मिक मृत्यु अपने निवास स्थान मड़ैया में हो गया वह शिव गुरु परिचर्चा के जाने-माने एवं मंच संचालन सहित अपनी स्वर से लोगों के बीच शिव गुरु परिचर्चा में बने हुए रहते थे उनके निधन की खबर सुनते ही ग्राम पंचायत राज पिपरा लतीफ के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा पीड़ित परिवार से मिलकर इस दुख भरी घड़ी में साथ दिखे साथ ही पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा ने कहा कि मेरे गांव के समाज से जुड़े एवं किसी भी धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले भाई श्री लाल शर्मा का इस दुनिया से चले जाने से समाज को बहुत बड़ी गहरा दुख हुआ है वही पिपरा लतीफ पंचायत के मुखिया अबीना खातून के प्रतिनिधि मोहम्मद असलम पहुंचकर पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि के तहत राशि देने का आश्वासन दिया। पंचायत के कई लोगों ने श्रीलाल शर्मा के निधन हो जाने पर गहरी दुख व्यक्त किया और साथ ही ईश्वर से प्रार्थना किए कि उनकी आत्मा को शांति मिले एवं उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करें

 दुख प्रकट करने वालों में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शैलेश सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष गयासुद्दीन ,पूर्व मुखिया किरण देवी, पूर्व सरपंच राधा देवी, उप मुखिया अबरार अहमद, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद इबरार, समिति प्रतिनिधि इस्लाम, दुर्गा कमेटी के मेला मालिक मंटू शर्मा,नेताजी सत्यनारायण अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, डब्ल्यू अग्रवाल, दयानंद भगत ,अधिवक्ता सुभाष चंद्र यादव संजीव कुमार उर्फ ललन साह,अनिल यादव, पुलिस यादव, डीलर शंभू यादव, महेश पंडित, नित्यानंद पोद्दार, दौलत चौधरी, उपेंद्र शर्मा, विकेश शर्मा, अर्जुन शर्मा, निरंजन उर्फ निरो शर्मा ,लल्लन शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, रणजीत सिंह,डीलर सुमित कुमार,मुरली कुमार,झटकन शर्मा, मणिलाल मिस्त्री , कैलाश शर्मा, केशो मिस्त्री, रबीन शर्मा, चौकीदार डोमी शर्मा, डॉ जितेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, कैलाश सिंह, पूर्व उपसरपंच पप्पू यादव, मंटू शाह, आनंद कुमार उर्फ बिट्टू, शिक्षक जयशंकर प्रसाद, सकलदेव पोद्दार,अनूपलाल पंडित,संतोष पंडित, शिवनंदन ठाकुर, अशोक चौरसिया, रणवीर यादव, मुकेश पोद्दार,रंजन रजक, कौशल पोद्दार, विनोद दास, फेकन तांती, महेश्वर चौरसिया, महेश्वर यादव, सतेंद्र सहनी, राणा रंजीत चौरसिया, नकुलदेव सहनी, राजेंद्र यादव,शिव साह, विनोद यादव इत्यादि गण।

Related Articles

Back to top button