अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बर्षा के है आसार
अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बर्षा के है आसार
जे टी न्यूज, (पूसा )समस्तीपुर.
आगामी 01से 05 अक्टूबर के बीच अगले दो दिनों में कहीं कहीं हल्की बर्षा हो सकती है.अनुकूल मौसमीय सिस्टम के प्रभाव से 3-5 अक्टूबर को अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बर्षा हो सकती है.कुछ स्थानों पर 100 मीली से अधिक बर्षा हो सकती है.बर्षा के दौरान अनेक स्थानों पर तेज हवा चल सकती है और ब्रजपात होने की संभावना बनी रहेगी.
यह मौसम पूर्वानुमान जलवायु परिवर्तन व उच्च अध्ययन केंद्र डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा जारी किया गया है.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान के 29-32 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
सापेक्ष आद्रता सुबह में 85-95 प्रतिशत के आसपास और दोपहर में 60-70 प्रतिशत रहने की संभावना है.
पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरबा हवा चलने की संभावना है.