बहेड़ी आएंगे कुलपति आज, करेंगे आईसीटी लैब का उद्घाटन
बहेड़ी आएंगे कुलपति आज, करेंगे आईसीटी लैब का उद्घाटन

जेटी न्यूज।
बहेरी/दरभंगा। सुदुर देहात में अवस्थित बीएमए कॉलेज, बहेरी में स्थानीय विधायक प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी के अथक प्रयास एवं कुलपति, ललित नारायण मिथिला, विश्वविद्यालय प्रोफेसर (डॉ) संजय कुमार चौधरी की असीम कृपा से वर्तमान सत्र से कामर्स (अण्डरग्राजुएट) एवं हिन्दी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हो सका। इस के लिए प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ) कुशेश्वर यादव ने कुलपति को पाग-चादर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी क्रम में उन्होंने महाविद्यालय के आईसीटी लैब के उद्घाटन केलिए दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को साग्रह आमंत्रण भी पेश किया। इस बाबत जानकारी देते हुए डॉ यादव ने बताया कि कुलपति ने महाविद्यालय परिवार का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। प्रधानाचार्य प्रोफेसर यादव ने बताया कि उक्त सुविधा से बहेरी जैसे दूर-दराज स्थित इलाके के छात्रों को कामर्स के साथ-साथ हिंदी में स्नातकोत्तर के लिए दरभंगा नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने आगे बताया कि महाविद्यालय प्रशासन ने अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास एवं मनोविज्ञान विषयों में भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करवाहहने हेतु विश्वविद्यालय को प्रतिवेदन भेजा है और आशा है कि विश्वविद्यालय इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगा।