मछुआ आवास में कमीशन ₹25 हजार रुपैया नहीं देने पर लाभुक ने एक महिला को जमकर किया पिटाई एवं बकरी खोल लेकर चला गया दलाल

बेगूसराय :- 

बेगूसराय जिला छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के शेखा टोल एकंबा में मछुआ आवास योजना के तहत मिली आवास राशि मे कमीशन को लेकर ग्रामीण दलालों ने लाभुक महिला को जमकर पिटाई कर दिया। लाभुक महिला के दरवाजे से पांच बकरी खोलकर ले गया ।
मामल शेखा टोल से सामने आया है स्व० राम बालक सहनी के पत्नी सुन्दरी देवी ने छौड़ाही सहायक थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि उन्हें मछुआ आवास योजना के तहत आवास मिला जिसका प्रथम किस्त बैंक खाता के माध्यम से 72 हजार रुपैया मिला खाता में पैसा आते ही गांव के दलाल अरुण सहनी 25 हजार रुपया मांगने लगे पीड़ित महिला ने कहा कि जब पैसा देने से इंकार कर दिए तो गाली गलौज करने लगा जब गाली गलौज करने से मना किए तो मारपीट करने लगा हल्ला सुन लोगों का भीड़ लग गया। स्थानीय लोगों के द्वारा मुझे अस्पताल पहुँचाया गया जहां मेरी ईलाज चल रहा है।

दलाल अरुण सहनी मछुआ सोसाइटी छौराही प्रखंड के अध्यक्ष हैं जिन्होंने इस तरह का हरकत करते हुए पांच बकरी भी खोलकर ले गया है। अरुण साहनी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया महिला द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। ग्रामीणों ने इस घटना को सही बताया ग्रामीणों ने बताया लिखित आवेदन छौराही ओपी सहित विभिन्न वरीय पदाधिकारी को भेजा गया है समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

Edited By:- savita savita 

Related Articles

Back to top button