बिहार के किसान वोटों की चोरी नहीं होने देंगे

बिहार के किसान वोटों की चोरी नहीं होने देंगे

भाजपा नीतीश सरकार को हराओ

जे टी न्यूज, खड्डा,नौतन:

बिहार राज्य किसान सभा की नौतन अंचल के 38 वें किसान सम्मेलन का उदघाट्न करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार लगातार किसानों को ठगा है।प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दुगुनी होगी।एमएसपी को कानूनी दर्जा देंगे।फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम देंगे।किसानों की कर्ज की माफी होगी।लेकिन एक भी मांग पूरा नहीं किया।नीतीश कुमार की सरकार बिहार में चल रहे 29 चीनी मिलों में से 20 चीनी मिलों को बंद कर दिया है।कोई भी नया उद्योग बिहार में नहीं खुला।किसानों को ठगा जा रहा है।जिसका जवाब बिहार के किसान भाजपा नीतीश सरकार को परास्त करके देंगे।
सम्मेलन ने 9 सदस्यीय अंचल कौंसिल का चुनाव किया।जिसके अध्यक्ष लालबाबू यादव तथा सचिव प्रेम चंद प्रसाद निर्वाचित हुए।

Related Articles

Back to top button