बडा सवाल : चुनावी ड्युटी के दौरान मतदान कर्मी की मौत का जिम्मेदार कौन?

चुनाव कराने आए आरपीएसएफ के एएसआई की बिगडी तबियत, इलाज के दौरान मौत

बडा सवाल : चुनावी ड्युटी के दौरान मतदान कर्मी की मौत का जिम्मेदार कौन?

चुनाव कराने आए आरपीएसएफ के एएसआई की बिगडी तबियत, इलाज के दौरान मौत

समस्तीपुर। जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मसीना उच्च विद्यालय में चुनाव कराने आए आरपीएसएफ के एएसआई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन मे अधिकारियों ने उन्हें रेलवे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहाँ स्थिति गंभीर देखते हुये सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहाँ ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान आरपीएसएफ के एएसआई अब्दुल हमीद गांगी उम्र 54 वर्ष पिता स्वर्गीय नूरबली ग्राम -नाबला, पोस्ट़ एवं थाना -उरी, बरसमुला, जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे

इसी बीच मो गांगी के मौत की खबर मिलते ही दर्जनों स्पेशल फोर्स के अधिकारी पोस्टमार्टम घर पहुंच गये। श्री पाण्डेय ने पूछे जाने पर बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पीएमसीएच पटना भेजा जाएगा जहां पैकिंग के बाद हवाई जहाज से उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। जानकार सूत्रों के मुताबिक मो गांगी की हार्ट अटैक से मौत हुई है।

हलांकि यह घटना चुनाव इतिहास की पहली घटना नहीं है। लगभग हर चुनाव में मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के दौरान कभी सुरक्षा कर्मी तो कभी मतदान कर्मी की मौत होती रही है। चुनाव आयोग कहता है चुनाव अनिवार्य सेवा है। भारतीय संविधान के मुताबिक लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया अनिवार्य जिम्मेदारी है। इसकेलिए भारी भरकम बीमा राशि का प्रावधान भी है।

बीमा से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता तो मिल जाती है, मगर मृतक के परिवार के उन सपनों का क्या जो मृतक के साथ ही मिट जाते हैं। इसलिए पूर्ण स्वस्थ कर्मियों को ही चुनावी जिम्मेदारी सौंपने का प्रावधान करने पर चुनाव आयोग को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु का जिम्मेदार कौन? सवाल यह भी है कि चुनाव जैसे अनिवार्य महत्वपूर्ण सेवा के महत्व को देखते हुए मतदान कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपने या उनकी डयूटी पर उन्हें तैनात करने के पुर्व उनकी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच का प्रावधान अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिए?

Related Articles

Back to top button