कर्तव्यों एवं दायित्वों के साथ-साथ ईवीएम मशीन का सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया

कर्तव्यों एवं दायित्वों के साथ-साथ ईवीएम मशीन का सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : कर्पूरी सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,उप विकास आयुक्त, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी रोसड़ा, पटोरी समस्तीपुर, पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अनुपम कुमार सिन्हा, अरूण राम,तनवीर आलम तथा निशान्त कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के साथ-साथ ईवीएम मशीन का सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को भेद्द मतदाताओं की पहचान करने के साथ-साथ मतदान केन्द्रों के दो सौ मीटर की परिधि में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं दायित्वों का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं संत कबीर महाविद्यालय में दिनांक 4 अप्रैल से चल रहे प्रशिक्षण कै चौथे दिन आज आज जिले के कुल 3057 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने हेतु प्रथम पाली में 1196 एवं द्वितीय पाली में 1268 कुल 2464 प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी के निर्देशन में प्रशिक्षण कराया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया ।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रथम मतदान पदाधिकारियों को बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खगड़िया जहां 07 मई को चुनाव होना है का सामग्री वितरण केन्द्र यू० आर० कालेज रोसड़ा तथा 13 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र समस्तीपुर एवं उजियारपुर के लिए होने वाले चुनाव के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र समस्तीपुर के लिए सामग्री वितरण केन्द्र समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का सामग्री वितरण केन्द्र केन्द्रीय विद्यालय समस्तीपुर को बनाया गया है जहां सभी मतदान पदाधिकारियों को वास्तविक मतदान से दो दिन पूर्व मतदान केन्द्र पर उपयोग हेतु मतदाता सूची, मतदाता रजिस्टर, मतदाता पर्ची,अमिट स्याही,माॅक पोल प्रमाण पत्र, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी,विजिट सीट सहित अन्य आवश्यक सभी प्रपत्रों एवं लिफाफों की पूर्ति संबंधित सामग्री वितरण केन्द्र पर किया जायेगा वहीं वास्तविक मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर उपयोग होने वाले ईवीएम मशीन तथा उसे सील करने हेतु उपयोग में आने वाले ग्रीन पेपर सील , स्पेशल टैग, एड्रेस टैग,निविदत्त मत-पत्र का वितरण वास्तविक मतदान से एक दिन पूर्व संबंधित सामग्री वितरण केन्द्र पर मतदान पदाधिकारियों को किया जायेगा।

 

 

वहीं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रथम मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम मतदान पदाधिकारी मतदान केन्द्र पर निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा। साथ ही वह ईपीक या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर मतदाता की पहचान करने के लिए उत्तरदायी होगा। प्रथम मतदान पदाधिकारी के द्वारा मतदाता की पहचान सुनिश्चित हो जाने के बाद सभी मतदाताओं के मामले में उनके नाम के बॉक्स को लाल स्याही से कोण से कोण रेखा खींचकर काट देंगे । यदि मतदाता महिला हो तो उस स्थिति में उनके क्रम संख्या को गोल घेरा भी लगाएंगे तथा अन्य के मामले में मतदाता के क्रम संख्या के पास स्टार का निशान भी लगाएंगे । यदि प्रथम मतदान पदाधिकारी संबंधित मतदाता की पहचान सुनिश्चित नहीं कर पाते हो तो उसे पीठासीन पदाधिकारी के पास भेजेंगे पीठासीन अधिकारी संबंधित मतदाता की पहचान को निर्धारित करेंगे।

प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा सभी प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मॉक पोल कराना ,माॅक पोल को मिटाना, मतदान हेतु ईवीएम सील कर तैयार करना, पीठासीन का रिपोर्ट, पीठासीन की घोषणा, पीठासीन की डायरी, मत-पत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर इत्यादि प्रपत्रों के नमूनों को सभी प्रशिक्षुओं से संधारित कराया गया साथ ही मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु मतदान के पूर्व, दरमियान एवं मतदान के पश्चात किये जाने वाले सावधानियों के साथ-साथ निविदत मत ,चैलैंज्ड वोट,टेस्ट वोट सहित अन्य सभी बातों की विस्तृत जानकारी दी गई ।

Related Articles

Back to top button