जीत के बाद नवनिर्वाचित जदयू विधायक ईश्वर मंडल ने की मां श्यामा माई मंदिर में विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सविध पूजन
जीत के बाद नवनिर्वाचित जदयू विधायक ईश्वर मंडल ने की मां श्यामा माई मंदिर में विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सविध पूजन
नीतीश-नरेंद्र की जोड़ी द्वारा सूबे के प्रत्येक क्षेत्र में किए गए सर्वांगीण विकास पर जनता ने लगाई मुहर – जदयू विधायक
- जेटी न्यूज। दरभंगा

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट से जदयू के नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर मंडल ने मां श्यामा माई मंदिर में चल रहे वार्षिक नवाह के दौरान दर्शन एवं परिक्रमा कर मां श्यामा की सविध पूजन विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर मंडल ने नवाह के क्रम में अखंड नामधुन हवन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। वहीं मौजूद लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक को मां श्यामा माई के आशीर्वाद स्वरूप चुनरी एवं मालाओं से स्वागत किया। अखबार के प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान नव-निर्वाचित विधायक ने अपनी इस जीत का संपूर्ण श्रेय नीतीश-नरेंद्र की अनुपम जोड़ी द्वारा सूबे के प्रत्येक क्षेत्र में किए गए सर्वांगीण विकास पर विश्वास का मोहर लगाने वाली क्षेत्र की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अपने सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा द्वारा एक सामान्य कार्यकर्ता पर इस तरह के दायित्व दिए जाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया। विधायक श्री मंडल ने कहा कि अपने क्षेत्र में उद्योग,रोजगार तथा अन्य जनोपयोगी कार्यों के त्वरित संपादन को अपनी प्राथमिकता बतायी। विधायक ने क्षेत्र के जनता को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समुचित समाधन के लिए वे हमेशा जनता के बीच उपलब्ध रहेंगे। मौके पर एनडीए के विनोदानंद झा,चंदन झा,रजनीश झा,चंदन जायसवाल,विजय झा,राजू झा, विद्यासागर यादव,भवनाथ झा,भोला पासवान, उज्जवल कुमार आदि मौजूद थे। वहीं इस जीत पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह वार्ड 07 निवासी पुष्परंजन बजाज ने भी नवनिर्वाचित विधायक को सहर्ष बधाई देते हुए प्रखर सियासी भविष्य की कामना किया हैं।


