एन. एस. एस. का विशेष शिविर का सात दिवसीय समारोह आयोजित

दरभंगा: एन. एस. एस. ईकाई, एम. के.एस. कौलेज, त्रिमुहान-चंदौना, दरभंगा में प्रधानाचार्य प्रो.(डा) फूलो पासवान के संरक्षण में , संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ ममता पांडेय की अध्यक्षता, इतिहास विभागाध्यक्ष सह कार्यकम पदाधिकारी ,एन. एस. एस. डॉ बबिता कुमारी के संयोजन में सुबह 11:30 बजे एन. एस. एस. का विशेष शिविर सात दिवसीय (05-11 दिसम्बर) का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ.. राष्ट्रीय सेवा योजना के ल.न. मिथिला विश्वविद्यालय के समन्वयक डा. विनोद कुमार बैठा जी इस समारोह के मुख्य अतिथि थे..सभी ने सम्मिलित रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की..डा बैठा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना बच्चों का चारित्रिक विकास करती है..राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र/ छात्राओं को अवसर प्रदान करती है.. कार्यक्रम पदाधिकारी डा बबिता कुमारी ने कहा कि एम.के.एस. कौलेज में 10 वर्षों के बाद शिविर का आयोजन किया गया है..जिसमें 60 प्रतिभागिता कर रहे हैं…इन सात दिनों में गांव विक्रमपुर, चंदौना गांव में जाकर विभिन्न जागरूकता अभियान चलाएंगे..विक्रमपुर गांव को महाविद्यालय के एन. एस. इकाई ने गोद लिया है..प्रो ममता पांडेय ने बच्चों को देश सेवा, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति उन्मुख् किया. शिविर में भाग लेने वाले छात्र -छात्राओं के द्वारा जागरूकता फैलाने एवं आस-पास के लोगों को बताने हेतु संकल्प लिया गया. डा उमाशंकर कौमर्स विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया… अतिथि प्राध्यापकगण डॉ तारिकुर रहमान, डॉ गोपाल चौधरी,शौर्य भारद्वाज, डॉ बबीता कुमारी, डॉ सादिक इकबाल,संजय कुमार सुमन, डॉ गौतम कुमार, डॉ मनीषा, डॉ शालीनी चौधरी,श्री अमितेश कुमार एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण, रंजीत, निधि, मनीषा, बबलू कुमार झा, साक्षी, विशाल कुमार,आकाश, हरेंद्र कुमार, विकास, बबी कुमार, राहुल कुमार, सबा इत्यादि 60 की संख्या में बच्चों की उपस्थिति थी|

जे टी न्यूज़

Related Articles

Back to top button