बकरी पालन प्रशिक्षण विषयक कार्यक्रम का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण

 

जेटी न्यूज

मोतिहारी।पु0च0

शहर के भवानीपुर जिरात स्थित सेन्ट आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में 10 दिवसीय बकरी पालन विषयक प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। पढ़े-लिखे बेरोजगार नवयुवकों व साक्षर महिलाओं के लिए यह प्रशिक्षण गत 29 दिसम्बर 2020 मंगलवार को आरम्भ की गई थी जो 08 जनवरी 2021 शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण के लिए 35 अभ्यथियों का साक्षात्कार के उपरांत चयन किया गया था। जिसमें सफल 34 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन्हें मास्टर ट्रेनर व योग्य पशु चिकित्सक डॉक्टर नीरज आनन्द से प्रशिक्षण दिलायी गयी है। उक्त जानकारी आरसेटी प्रभारी निदेशक सह एलडीएम रामेश्वर रजक द्वारा दी गई। निदेशक श्री रजक ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है, ग्रामीणों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर तथा अपना व्यवसाय स्थापित करने के योग्य बनाना है। इन्होंने बकरी पालकों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बकरी पालन प्रशिक्षणार्थियों के अपने जीवन स्तर सुधारने तथा प्रभावशाली बनाने की सलाह दी। निदेशक ने बताया कि इससे बेरोजगारी अवश्य दूर होगी साथ ही साथ एक समृद्ध समाज का निर्माण भी होगा। आर्थिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों को बैंक से ऋण लेने की भी सलाह एलडीएम द्वारा दी गई। उक्त मौके पर सेन्ट्रल बैंक मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया तथा कहा कि आपलोग बकरी पालन व्यवसाय आरंभ कीजिए जो भी सहायता की जरूरत होगी हमारी संस्था उसे अवश्य पूरा करेगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन में फैकल्टी अर्पणा राज, कार्यालय सहायक मनीष कुमार एवं आदेशपाल राजेश कुमार के सहयोग की सराहना एलडीएम द्वारा की गई। संस्था के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को चाय,पौष्टिक भोजन की व्यवस्था फ्री में की गई थी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button