न्याय सबके लिए : राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ रवाना
जिले में 13 दिसम्बर को लगाया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत

मधेपुरा
जिला में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति आम जनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे तथा डीएलएसए के उपाध्यक्ष सह डीएम तरनजोत सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को जिला भ्रमण हेतु रवाना किया। यह प्रचार रथ विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व एवं लाभों की जानकारी देगा।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, अनेक न्यायाधीश, तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में
विभिन्न प्रकार के लंबित तथा प्री-लिटिगेशन वादों का निःशुल्क एवं त्वरित निपटारा किया जाता है l
पक्षकारों को समय, धन और ऊर्जा की बचत होती है l
आपसी समझौते के आधार पर स्थायी समाधान प्राप्त होता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं तथा अपने संबंधित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत में उपस्थित हों।


