भाकपा (माले) उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद को अपराधियों ने दमघोंट कर हत्या करने का असफल प्रयास किया

भाकपा (माले) उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद को अपराधियों ने दमघोंट कर हत्या करने का असफल प्रयास किया

गंगा प्रसाद के हत्या का प्रयास शराब के धंधेबाजों और अपराधी गठजोड़ का परिणाम – महावीर पोद्दार

पुलिस-अपराधी गठजोड़ के खिलाफ 28 अप्रैल को माले करेगा प्रतिरोध सभा
जे टी न्यू


उजियारपुर : भाकपा (माले) के उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान को हत्या करने के नियत से देर रात दो अपराधियों ने सोए हुए अवस्था में तकिया से दमघोंटने का असफल प्रयास किया। प्रतिरोध और हल्ला मचाने के बाद मौके पर ग्रामीणों ने अपराधी को घेरने का प्रयास किया लेकिन दोनों अपराधी भागने में कामयाब हो गए। उजियारपुर में स्वाति हत्याकांड में न्याय के लिए भाकपा (माले) के आन्दोलन के बाद से पुलिस और अपराधी ने माले नेताओं को टारगेट कर लिया है। प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान को मंगल चौक पर नुक्कड़ सभा के बाद शराब माफिया रणवीर चौरसिया ने जानलेवा हमला किया था। उल्टे, उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने माले कार्यकर्ताओं पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया। भगवानपुर कमला के मुखिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर दो-दो मुकदमा दर्ज करवाया गया है।


माले नेता व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि उजियारपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है शराब माफिया और अपराधी मिलकर माले के युवा नेता की हत्या करना चाहते हैं। माले के जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि अपराधियों को उजियारपुर थानाध्यक्ष का समर्थन प्राप्त है । माले गरीबों को न्याय के लिए उजियारपुर में संघर्ष को आगे बढ़ा रही है और किसी भी प्रकार के गीदड़ भभकी से माले कार्यकर्ता डरने वाले नही हैं । आगामी 28 अप्रैल से पुलिस और अपराधी गठजोड़ के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और इसकी शुरुआत बाबूलाल चौक पर प्रतिरोध सभा से की जाएगी। प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने उजियारपुर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है। साथ में, महावीर पोद्दार, छात्र नेता मो० फरमान, अर्जुन दास, मो० सकूर, रोहित पासवान, मिथलेश कुमार,फूलेन्द्र प्रसाद सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button