दलितों और गरीबों के मुखर आवाज थे रामचन्द्र पासवान- पशुपति पारस

जे टी न्यूज, पटना: दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद रामचन्द्र पासवान की चैथी पूण्यतिथि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एवं प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज

पासवान की उपस्थिति में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा मनायी गई। इस अवसर पर पशुपति पारस एवं पिं्रस राज पासवान, कृष्ण राज पासवान तथा पार्टी के सभी नेताओं ने रामचन्द्र पासवान की तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण कर उनकों

नमन किया। पशुपति पारस ने इस अवसर पर वहां मौजूद पार्टीजनों और मीडियाकर्मियों केे बीच रामचन्द्र पासवान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामचन्द्र पासवान हम तीनों भाईयों में सबसे छोटे थे और हम तीनों भाइयों के बीच जो अदभूत

प्रेम और सौहार्द था उसका पूरा देश मिसाल देता था। मेेरे छोटे भाई रामचन्द्र पासवान और बड़े भाई रामविलास पासवान के असमायिक निधन से हमारी पार्टी और हमारे परिवार को जो क्षति और नुकसान हुआ उसकी भरपाई कभी भी संभव नहीं है।

पारस ने कहा कि रामचन्द्र पासवान रोसड़ा लोकसभा और समस्तीपुर से चार बार सांसद बने और लोकसभा मंे पूरी मजबूती से गरीबों, दलितों और पिछड़ों के हक और अधिकार के आवाज को बुलंद करते थे। वे दलितों, शोषितों, कमजोर वर्ग

के मुखर आवाज थे, वे काफी मृदभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे, समस्त राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता उनका काफी सम्मान करते थे उनका पूरा राजनीतिक, सामाजिक, संसदीय जीवन गरीब, दलित, और आम जनमानस के जीवन के उत्थान

और कल्याण के लिए समर्पित रहा। इस अवसर पर सांसद प्रिंस राज पासवान ने अपने पिता रामचन्द्र पासवान को याद करते हुए और उनके संघर्षपूर्ण जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा। मेरे पिताजी हमारे परिवार

और हमारे जीवन का अभिन्न अंग थे, उन्होनें अपना पूरा संसदीय जीवन सादगीपूर्ण तरीके से जीया, वे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय थे उनका सहज स्वभाव सभी को आकर्षित करता था, उनका आज हमारे बीच नहीं रहने से और उनके

असमायिक निधन होने पर हमारी पार्टी और परिवार के भीतर रिक्तता का जो बोध बना है उसकी भरपाई कभी नही हो सकती। इस अवसर पर कृष्ण राज पासवान, यश राज पासवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार

अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसेफ, राष्ट्रीय सचिव जियालाल, के.एल रजौरा, आनन्द कुमार, अफाक सलानी, रूजिदा शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विनोद चैधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, प्रदेश प्रवक्ता ललन

कुमार चन्द्रवंशी, ई0 विजय सिंह, रणजीत कुमार, रंजीत पासवान, डाॅ स्मिता शर्मा, चन्दन सिंह, मनीष आनन्द, चन्दन कुमार, मिन्टू यादव, शंकर पासवान, शक्ति पासवान, पप्पू पासवान, देवेन्द्र कुशवाहा, राधाकान्त पासवान, सौलत राही, प्रो0 उसमानी

सहित पार्टी के नेताओं ने दिवगंत नेता को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की तथा स्व0 रामचन्द्र पासवान के बताये हुए रास्ते पर चलने की कसमें खायी।

Related Articles

Back to top button