प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में मनाई गई
प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में मनाई गई

जे टी न्यूज, सुपौल : जिला कांग्रेस कमेटी सुपौल के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की 108वीं जयंती जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में एवं महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मिन्नत रहमानी जी की उपस्थिति में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सभी कांग्रेस जनों ने सर्वप्रथम इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प माला चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे जितेंद्र कुमार झा ने इंदिरा जी को दूर दृष्टि निडर और साहसी नेता बताते हुए कहा कि उनके द्वारा भारत को सशक्त राष्ट्र बनाया गया जिसमें परमाणु परीक्षण 1 करके दिखाया की हम भविष्य में अभूतपूर्व व शक्तिशाली राष्ट्र बनकर उभरेंगे। गरीबी हटाओ का नारा 20 सूत्री कार्यक्रम आदि देकर आम जनों के प्रति अपनी गहरी लगाव का परिचय दिया। अपने संबोधन में सुपौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे मिन्नत रहमानी ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी ऐसी नेत्री थी जिन्होंने पूरे विश्व का भूगोल बदल कर रख दिया पाकिस्तान का दो टुकड़ा करके एक नया देश बांग्लादेश बनाकर उन्होंने अपना सशक्त नेतृत्व का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि अनेक कार्यों के अलावा बैंकों का राष्ट्रीयकरण एक अनोखा पल था। खासकर हम कांग्रेस जनों को उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होंगे। इस अवसर पर अभय तिवारी, लक्ष्मण झा, विनोद यादव, प्रमोद यादव, सोनू आजाद, विजय यादव, दिवाकर यादव, मो. अबूकेश, नीतीश मुखिया, गुंजन झा, मो. शकूर, शंभु पासवान, एहसान सिद्दीकी, नागों यादव, मनोज यादव, मो. मोहतसिम, रघुवंश सिंह, मो. जकरी, अमजद खान, मो. मुमताज, मो. जब्बार, पप्पू वर्मा आदि मौजूद थे।


