गोल्ड मेडल मिलने पर अनिशा प्रिया को कृषि राज्य मंत्री सहित प्राध्यापकों, सहकर्मियों ने दी बधाई
गोल्ड मेडल मिलने पर अनिशा प्रिया को कृषि राज्य मंत्री सहित प्राध्यापकों, सहकर्मियों ने दी बधाई

समस्तीपुर । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में आयोजित दीक्षांत समारोह में समस्तीपुर शहर की बेटी मनोविज्ञान विभाग की विश्वविद्यालय टॉपर अनिशा प्रिया को महामहिम राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। ज्ञात हो कि सुश्री प्रिया यूजीसी नेट परीक्षा क्रैक कर सहायक प्राध्यापक पद के लिए चयनित हो चुकी है। गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब प्राप्त होने से तमाम शिक्षाविदों, समाजसेवियों तथा उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। सभी उनको बधाई व शुभकामनाये दे रहे हैं। गोल्ड मेडलिस्ट अनिशा प्रिया को बधाई देने वालो में केंद्रीय राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर, विधायक अश्वमेघ देवी, डॉ दुर्गेश राय, सतेन्द्र प्रसाद, प्रो. विद्या सागर ठाकुर, डॉ सुनील कुमार मिश्रा, डॉ आरके मौर्या, प्रो. बसन्त कुमार, डॉ शम्भु नाथ ठाकुर, डॉ एम.के. सुल्तानिया, प्रो. प्रमोद कुमार पासवान, प्रो. दिनेश प्रसाद आदि शामिल हैंै।
