तीज व्रत करने से मिलती है अखंड सौभाग्य की प्राप्ति सच्चिदानंद पांडे

 

जेटी न्युज

मोतिहारी,पु.च। हरितालिका तीज व्रत का बड़ा ही महत्व है। यह व्रत भाद्र पद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को किया जाता है। जिसमें भगवान शिव माता पार्वती गणेश भगवान की पूजा आराधना की जाती है। वही डुमरा ग्राम निवासी सच्चिदानंद पांडे ने बताया कि इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन का बड़ा ही महत्व है। तीज व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए सुख शांति समृद्धि के लिए निर्जला रहकर इस व्रत को करती है। साथ ही बताया कि मान्यता है कि माता पार्वती भगवान शिव जी को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या किया था। यह भी मानता है कि भगवान शिव जी ने माता पार्वती से कहा कि जिस भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को तुमने शिवलिंग बनाकर पूजा आराधना की थी। वह दिन काफी शुभ है।

इसलिए इस दिन जो स्त्रियां अपनी मनोकामना लेकर इस व्रत को करेगी। उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी। तभी से इस दिन को औरतें तीज व्रत के रूप में अखंड सौभाग्य के लिए करती है। यह भी मान्यता है कि भगवान शिव जी ने स्वयं माता पार्वती को कथा सुनाई थी। इस व्रत में महिलाएं 24 घंटा निर्जला रहकर व्रत को करती है। इस व्रत में महिलाएं रात भर जग कर आराधना भजन कीर्तन करती है। साथ ही अगले दिन पारण करती हैं। वही इस व्रत को करने से भगवान शिव एवं माता पार्वती की कृपा से अखंड सौभाग्य के साथ-साथ हर मनोकामना पूर्ण होती है। महिलाएं इस व्रत को बड़ी श्रद्धा और निष्ठा के साथ करती है। वही पूजा में पूजन सामग्री के साथ साथ श्रृंगार सामग्री रखकर इस पूजा को श्रद्धा पूर्वक फूल बेलपत्र सहित अन्य सामग्री रखकर इस पूजन को करती है। भगवान शिव माता पार्वती की आशीर्वाद से अखंड सौभाग्य के साथ-साथ सुख शांति समृद्धि निरोग्य ता यश बल बुद्धि विद्या की प्राप्ति होती है। वही इस व्रत को नीरा पांडे, आशा देवी,शिखा पांडे, जूही पांडे, ज्ञानेश्वरी देवी, स्पृहा त्रिपाठी, स्नेह लता तिवारी, मनीषा त्रिपाठी, रजनी तिवारी, नीतू दुबे ने व्रत कर कामना की।

रिपोर्ट:-प्रमोद कुमार, मोतीहारी

 

Related Articles

Back to top button