“नरपतगंज विधायक देवंती यादव ने सांसद प्रदीप सिंह को भेंट की भगवान जगन्नाथ की तस्वीर”
“नरपतगंज विधायक देवंती यादव ने सांसद प्रदीप सिंह को भेंट की भगवान जगन्नाथ की तस्वीर”

जे टी न्यूज, अररिया :
सीमांचल के एकलौते भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद नरपतगंज की लोकप्रिय विधायक देवंती यादव ने शनिवार को भगवान जगन्नाथ जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
यह सम्मानजनक क्षण न सिर्फ सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी सहयोग और विकास के प्रति संकल्प को भी रेखांकित किया।
*“मेरे लिए अत्यंत गर्व और सौभाग्य” — विधायक देवंती यादव*
भगवान जगन्नाथ की पवित्र प्रतिमा सौंपते हुए विधायक देवंती यादव ने कहा— “अपने लोकप्रिय सांसद और मेरे राजनीतिक गुरू एमपी प्रदीप सिंह को भगवान की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित करना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। इस दिव्य चित्र के माध्यम से आपके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास और जनसेवा की नई ऊर्जा का संचार हो—यही मेरी कामना है।”
उन्होंने आगे कहा— “आप जैसे मार्गदर्शक का आशीर्वाद हम सबके लिए प्रेरणा है। क्षेत्र की उन्नति के पथ पर हम सभी मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे।”
*भेंट में झलकी आस्था, राजनीति में दिखा सौहार्द*
सांसद प्रदीप सिंह को भेंट की गई भगवान जगन्नाथ की तस्वीर सिर्फ एक उपहार नहीं, बल्कि आस्था, सौहार्द और सहयोग की भावना का संदेश भी थी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल को—
“आस्था और विकास का संगम” बताते हुए सराहा।



