बिना वैकल्पिक व्यबस्था किये झुग्गी झोपड़ी और फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने के खिलाफ प्रदर्शन

बिना वैकल्पिक व्यबस्था किये झुग्गी झोपड़ी और फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने के खिलाफ प्रदर्शन

जे टी न्यूज, पटना: सीपीएम और झुग्गी झोपड़ी फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले आज राज्य कार्यालय जमाल रोड पटना से विरोध मार्च निकालकर पटना जंक्शन गोलंबर पास प्रदर्शन किया !

सभा को सम्बोधित वक्ताओं ने कहा की बुलडोजर से गरीबों का घर उजाड़ कर इस ठंढ़ के मौसम में बेसहारा करने की नीतीश सरकार की कार्रवाई घोर निंदनीय है ! पटना में चारों तरफ फुटपाथ दुकानदारों को बिना वैकल्पिक व्यबस्था किये दुकान को हटाया जा रहा है, जिससे गरीबों के जीवन यापन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, लोग भुखमरी के शिकार होंगे !
नितीश भाजपा सरकार ने दमनकारी सरकार की तरह गरीबों को तंग तबाह कर रही है ! प्रत्येक भूमिहीन को पाँच डिस्मिल जमीन आवास मुहैय्या कराने का मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का वादा एक तरफ ठगबाजी सिद्ध हो रहा है! बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों के घर उजाड़ना जनता के प्रति पूरी तरह गैरजवाबदेही है। यदि अतिक्रमण की समस्या है तो सरकार को कार्रवाई के पहले आवास और दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी! पटना शहर को स्मार्ट सिटी बनाये इसमें कोई विरोधी नहीं है, लेकिन बिना वैकल्पिक व्यबस्था किये किसी के जीवन यापन पर हमला करना घोर निंदनीय है !
सीपीएम पटना कमिटी और झुग्गी झोपड़ी फुटपाथ दुकानदार संघ के साथ मिलकर सरकार के अन्याय पूर्ण रवैया के खिलाफ 14 दिसम्बर को जिला स्तरीय कन्वेंशन पटना में किया जायेगा ! कन्वेंशन में सभी जगहों के झुग्गी झोपड़ी निवासी एवं फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधि भाग लेंगे !
सभा को राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी, अरुण मिश्र, देवेंद्र चौरसिया, शिव विधार्थी, त्रिलोकी पांडेय, सरिता पांडेय, सुजीत कुमार, पप्पू यादव, कुलभूषण, राजीव रंजन, पारस पाल, दिनेश प्रसाद, अंजू देवी, किशोर ने सम्बोधित किया !

Related Articles

Back to top button