स्वतंत्रता संग्राम के स्वातंत्र्य वीर शहीद खुदीराम बोस और संविधान के निर्माता तथा देशके प्रथमराष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संस्थान के बैनर तले मनाया गया
स्वतंत्रता संग्राम के स्वातंत्र्य वीर शहीद खुदीराम बोस और संविधान के निर्माता तथा देशके प्रथमराष्ट्रपति
डा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी
संस्थान के बैनर तले मनाया गया

जे टी न्यूज, वैशाली/हाजीपुर: अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा, स्वातंत्र वीर , शहीद खुदीराम बोस एवं संविधान सभा के अध्यक्ष ,भारतीय संविधान केनिर्माता
और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेंद्र प्रसाद दोनो महान आत्मा का जन्मदिन संयोग से आज के ही दिन
पडा है। इस जन्मोत्सव को अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी- संस्थान
के बैनर तले सुभाष नगर स्थित सेनानी-सदन में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा 0 पूर्णिमा कुमारी श्रीवास्तव, तथा सभा का संचालन संस्थान के मुख्य संरक्षक रवीन्द्र कुमार रतन ने किया।
सर्वप्रथम सभी आगत अतिथियों ने उनकी तश्विर पर पुष्प अर्पित कर शत-शत बार प्रणाम किया।
सर्वप्रथम विषय कराते हुए मुख्य संरक्षक रवीन्द्र कुमार रतन ने दोनो
स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा किशहीद खुदीराम बोस फूल बनने से पूर्व ही मुरझाने की तरह युवा होने से पूर्व ही फांसी की सजा पाए शहीद हो गए। दूसरे
संविधान सभा के अध्यक्ष रहे, भारतीय संविधान के निर्माता और
देश के प्रथम राष्ट्रपति डा 0 राजेन्द्र प्रसाद जी को कौन नही जानता ?
आज का दिन है तीन दिसम्बर बड़ा ही महान ।
आज के दिन दो फूल खिलेथे जिससे
गमका हिन्दुस्तान। ।
रवीन्द्र-रतन ने आगे कहा कि आज की राजनीति का उपयोग परिवार वाद, वंशवाद, जातिवाद के लाभ के लिए होता है।अगर आप सो गए तो इतिहास के पन्नों से आपको हटा दिया जाएगा जैसे संविधान निर्माता का नाम बदलने की साजिस चल रही है।
ये धरा बेच देंगे, गगन बेच देंगे ,
ये बागों के माली चमन बेच देअंगे।
वतन के अजीज अगर सोए रहे तुम
तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे।
संस्थान के उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया दीपक कुमार श्रीवास्तव ने अपनी श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए 23 दिसम्बर को स्वतंत्रता-सेनानी बिश्व
नाथ प्रसाद श्रीवास्तव की पुण्य तिथि पर जिले के सभी मंत्रियों विजयी विधायको को इस बैनर
के तले सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया जाए।
लोजपा (रामविलास)के नगर अध्यक्ष मनोजकुमार ने कहा कि हम इस कार्यक्रम की सफलता में तन,मन
धन से खड़े रहेगे।
पंकज कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश साह, संजीव कुमार बिक्की, डी एन
चौधरी,आंनद कुमार आदि ने भी दोनो आदरणीय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।

डा0 पूर्णिमा श्रीवास्तव ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए एक को अमर सेनानी और दूसरे को बौद्धिक समाज का संविधान निर्माता कही।उसने कहा सेनानी किसी परिवार विशेष के नही अपितु समाज के धरोहर होते है उनकी जयन्ती सबको मिल कर मनानी चाहिए।
अंत में सचिव सरोज वाला सहाय नेआगत अतिथियों के प्रति आभार और बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।


