महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने कोसी ब्रिज सहित फॉरबिसगंज-सहरसा रेलखंड का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने कोसी ब्रिज सहित फॉरबिसगंज-सहरसा रेलखंड का किया निरीक्षण

 

झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड पर चल रहे आमान परिवर्तन का लिया जायजा

 

जे टी न्यूज, हाजीपुर: महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज फॉरबिसगंज-सहरसा रेलखंड के मध्य विभिन्न स्टेशनों तथा कोसी ब्रिज का निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही उन्होंने झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड पर चल रहे आमान परिर्वतन कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया । महाप्रबंधक ने फॉरबिसगंज में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की और कहा कि सभी पैसेंजर को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता है ।

महाप्रबंधक द्वारा फॉरबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर स्थित ललितग्राम स्टेशन पर साफ-सफाई सहित उपलब्ध यात्री सुविधाओं, पैनल रूम, रिलेरूम आदि का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उन्होंने प्रतापगंज स्टेशन एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण कर साफ-सफाई, यात्री सुविधा, संरक्षा आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं, गुड्स शेड आदि का मुआयना किया। इसके उपरांत उन्होंने सरायगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया एवं यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने सरायगढ़-निर्मली रेलखंड के मध्य स्थित कोसी ब्रिज (पुल संख्या 10) का निरीक्षण कर संरक्षा मानकों के अनुपालन का जायजा लिया ।

 

इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड पर चल रहे आमान परिर्वतन कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने खुटौना एवं लौकहा बाजार स्टेशन पर जारी आमान परिवर्तन कार्य, निर्माणाधीन स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म आदि का जायजा लिया। विदित हो कि 43.6 किमी लंबे झंझारपुर-लौकहा बाजार आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत अब तक झंझारपुर-महरैल-वाचस्पतिनगर (20.6 किमी) रेलखंड का आमान परिवर्तन कार्य पूरा कर लिया गया है ।

 

निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव तथा मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

pallawi kumari

Related Articles

Back to top button