पंचतत्व में विलीन हुई भाकपा नेत्री सह मुखिया।


वीरपुर जेटी न्यूज़
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि बेगूसराय जिलाभर में चर्चित सीपीआई की वरिष्ठ नेत्री सह वीरपुर पूर्वी पंचायत की मुखिया और पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रुति गुप्ता की हार्ट अटैक से मंगलवार को निधन हो गया।श्रुति गूप्ता की मौत हार्ट अटैक से हो जाने की खबर जंगल में आग लगने की तरह फैल गई।जिससे कांग्रेस,राजद, जदयू,भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई।देखते ही देखते हजारों की संख्या में स्थानीय प्रखंड सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से नेताओं एवं लोगों ने अंतिम दर्शन लिए उनके आवास पर पहुंचे।सीपीआई के वीरपुर अंचल ईकाई के शीर्ष नेताओं ने उनके मृत्यु बाद आपात बैठक कर बुधवार को शव यात्रा निकालने का फैसला लिया।उक्त शवयात्रा उनके निवास स्थान सुरहा चौक पर से प्रारंभ कर वीरपुर पूर्वी और वीरपुर पश्चिमी पंचायत के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर लाया गया।

जहां बीडीओ अखिलेश कुमार सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।साथ ही बीडीओ श्री कुमार की अध्य्क्षता में कर्मियों एवं नेताओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।वहां से शवयात्रा सीपीआई अंचल कार्यालय लाया गया।वहां भी सीपीआई के दर्जनों से अधिक नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर,नम आखों से अंतिम संस्कार के लिए विदाई दी।मौके पर प्रखंड आंगनबाड़ी यूनियन के जिला सह प्रखंड सचिव अलका झा,उपाध्यक्ष नीतू जयसवाल,पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,बखड़ी विधायक सुर्यकान्त पासवान, बच्छबाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, विधायक कुंदन कुमार सिंह, बेगूसराय पूर्व विधायक अमिता भूषण,जिला पार्षद सुलताना बेगम,प्रमुख फुलन देवी,उप प्रमुख मृत्युन्जय कुमार,सीपीआई पूर्व अंचल मंत्री चंद्र प्रकाश नारायण सिंह,पूर्व अंचल मंत्री मो खालीद,पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह,मुखिया लाल बहादुर शर्मा, मुखिया आशा देवी,मुखिया मेराज अंसारी,मुखिया पंकज कुमार सिंह,अजय झा,पंसस सुरेश पासवान,नवीन सिंह,प्रमोद चौधरी,शंभू पासवान,उप मुखिया विकास कुमार,पंचायत सचिव राम सुदिष्ट सिंह संजीव सिंह डॉ राम सुफल पंडित,डा एस पंडित, डा गीता प्रसाद सिंह,जीविका के भास्कर झा,भाजपा नेता मनिष कुमार,मंडल अध्यक्ष चुन्नु कुमार चंदन आदि ने शवयात्रा में शामिल होकर अंतिम दर्शन करते हुए भावभीनी विदाई दी और सिमरिया के गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया।जहां बड़े पुत्र अभिनव गुप्ता ने उन्हें मुखागिन दी।

Related Articles

Back to top button