दहियार गांव के घर से अंग्रेजी शराब बरामद, एक युवक गिरफ्तार
दहियार गांव के घर से अंग्रेजी शराब बरामद, एक युवक गिरफ्तार
जे टी न्यूज, समस्तीपुर :

ज़िले के शिवाजीनगर थाना पुलिस ने दहियार गांव में छापेमारी कर एक घर से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दहियार गांव में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब का भंडारण और बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि करने के बाद पुलिस टीम तुरंत गांव पहुंची और संदिग्ध घर में तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर के अंदर से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की कई बोतलें बरामद हुईं पुलिस ने मौके से युवक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शिवाजीनगर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की है!

