मोरकाही प्लस टू विद्यालय का होगा समग्र कायाकल्प : सदर विधायक

नव निर्मित 10+2 विद्यालय भवन का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन

मोरकाही प्लस टू विद्यालय का होगा समग्र कायाकल्प : सदर विधायक

नव निर्मित 10+2 विद्यालय भवन का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन

जे टी न्यूज, खगड़िया: सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत अंतर्गत मोरकाही थाना स्थित 10+2 / जी प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार को सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया। यह भवन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना योजना के तहत निर्मित किया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सवी माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राओं, विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
विद्यालय का कायाकल्प सुनिश्चित : विधायक
उद्घाटन समारोह सह विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि अब मोरकाही प्लस टू विद्यालय का समग्र कायाकल्प होना तय है। बैठक में विद्यालय प्रबंधन कमिटी का गठन भी किया गया।
उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई, चारों ओर चहारदीवारी एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही प्रकाश नगर से बलौर गांव के बीच खोनमा घाट स्थित कोशी उपधारा पर पुल निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय आवागमन सुलभ होगा

स्वास्थ्य, शिक्षा व बेटियों के लिए विशेष योजनाएं
विधायक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा भूमि उपलब्ध कराए जाने पर छः बेड का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा एवं विशेषकर बेटियों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
बालिका साइकिल योजना, पोशाक योजना, प्रोत्साहन राशि एवं स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि अब प्रत्येक पंचायत में बेटियों के विवाह हेतु भव्य विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से स्कूल ड्रेस में विद्यालय आने एवं मनोयोग से पढ़ाई करने का आह्वान किया।
विद्यालय विकास पर सतत नजर रखने का अनुरोध
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनोद कांत रोशन एवं वरीय शिक्षिका प्रियंका दुबे ने विधायक का स्वागत करते हुए विद्यालय के सतत विकास हेतु सहयोग एवं मार्गदर्शन बनाए रखने का अनुरोध किया।

 


उपस्थित गणमान्य लोग
कार्यक्रम में जदयू कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रुस्तम अली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, प्रवक्ता प्रोफेसर अरविंद सिंह, जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन, नगर परिषद जदयू अध्यक्ष प्रभात शर्मा, शिक्षक कुलदीप सिंह पटेल, शिक्षक-शिक्षिकाओं में मुकेश कुमार, रणवीर कुमार, जुली कुमारी, कंचन कुमारी, स्थानीय मुखिया रामचंद्र सदा, भूदाता चन्द्रदेव चौधरी, मुकेश सिंह, फुलो निषाद, पूर्व मुखिया जितेंद्र शर्मा, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व पंसस जयजयराम पासवान, विकास कुमार, रामदेव यादव एवं शैलेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button