पूर्णिया को जाम से मुक्ति की बड़ी तैयारी सड़क चौड़ीकरण, ओवरब्रिज व आरओबी का रोडमैप
पूर्णिया को जाम से मुक्ति की बड़ी तैयारी सड़क चौड़ीकरण, ओवरब्रिज व आरओबी का रोडमैप

जे टी न्यूज, पूर्णिया :
पूर्णिया जिले के शहरी यातायात, सड़क सुरक्षा और आधारभूत संरचना को लेकर एक अहम पहल सामने आई है। जिला समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल पूर्णिया की समीक्षा बैठक में पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने माननीय उद्योग मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल के समक्ष पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण, ओवरब्रिज एवं आरओबी निर्माण से संबंधित जनहितकारी प्रस्ताव रखे।
*तीन प्रमुख एमडीआर सड़कें होंगी टू-लेन*
विधायक विजय खेमका ने पथ निर्माण विभाग अंतर्गत एमडीआर की तीन अत्यंत महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा। इनमें—
जनता चौक से भाया सरना पिंक सिटी (रामबाग),
पूर्णिया सिटी से सोनौली चौक,
गुलाबबाग सोनौली चौक से बीरपुर लोखड़ा तक की सड़क शामिल हैं।
विधायक ने कहा कि इन सड़कों के टू-लेन में परिवर्तित होने से शहर को जाम की गंभीर समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
*खुश्कीबाग आरओबी को फोरलेन करने का प्रस्ताव*
बैठक में विधायक खेमका ने खुश्कीबाग जर्जर रेलवे ओवरब्रिज, जिस पर वर्तमान में भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है, को फोरलेन में परिवर्तित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इस ओवरब्रिज के उन्नयन से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा।
इसके अलावा—
बिलौरी से सोनौली जाने वाली सड़क,
पंचमुखी हनुमान मंदिर से भाया रामबाग कसवा तक एसएच सड़क
को चौड़ा करने का प्रस्ताव भी विधायक द्वारा रखा गया।
*मेडिकल कॉलेज के सामने फुटपाथ, प्रमुख चौकों पर जेब्रा क्रॉसिंग*
समीक्षा बैठक में विधायक के सुझाव को स्वीकार करते हुए माननीय मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज के सामने दोनों ओर फुटपाथ निर्माण कराने का निर्देश दिया, ताकि सुगम यातायात और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इसके साथ ही—
नेवालाल चौक,
पॉलिटेक्निक चौक,
पूर्णिया सिटी चौक
पर जेब्रा क्रॉसिंग निर्माण का निर्देश दिया गया, जिससे पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
*एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और कोर्ट तक चौड़ी सड़क की मांग*
विधायक विजय खेमका ने बैठक में—
पूर्णिया एयरपोर्ट से हरदा एनएच तक,
पूर्णिया रेलवे जंक्शन एवं पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक चौड़ी सड़क निर्माण
का विषय भी प्रमुखता से उठाया।
*डीपीआर प्राथमिकता पर बनाने का निर्देश*
माननीय मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने विधायक द्वारा उठाए गए सभी जनहितकारी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए विभाग के मुख्य अभियंता को प्राथमिकता के आधार पर सड़क एवं ब्रिज की डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया।
*डबल इंजन सरकार में तेज़ी से होगा पूर्णिया का विकास : खेमका*
इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राज्य में डबल इंजन की नई सरकार के नेतृत्व में पूर्णिया सहित पूरे बिहार का विकास और तेज़ी से होगा।”
उन्होंने कहा कि नए साल में पूर्णिया शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और नए पथ व ओवरब्रिज की स्वीकृति दिलाकर आवागमन को और बेहतर बनाया जाएगा।
*साफ संदेश*
सड़क, ओवरब्रिज और ट्रैफिक से जुड़ी यह पहल बताती है कि पूर्णिया को स्मार्ट और जाम-मुक्त शहर बनाने की दिशा में ठोस तैयारी शुरू हो चुकी है।
