5–6 जनवरी को प्रखंड मुख्यालयों पर खेग्रामस का धरना-प्रदर्शन

5–6 जनवरी को प्रखंड मुख्यालयों पर खेग्रामस का धरना-प्रदर्शन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : खेग्रामस जिला कमेटी की बैठक बुधवार को मालगोदाम चौक स्थित भाकपा (माले) कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपेन्द्र राय ने की, जबकि पर्यवेक्षण खेग्रामस के राज्य सचिव शत्रुघ्न साहनी ने किया। बैठक की शुरुआत पार्टी के नेता मनोज चौधरी, रामरतन साह, राजाराम राम, अर्जुन दास की माता एवं राजेन्द्र की पत्नी के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद राज्य कमेटी के सर्कुलर का पाठ किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राज्य सचिव शत्रुघ्न साहनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर वी.बी.जी. राम कर दिया गया है, जो योजना के साम्प्रदायिकरण की दिशा में एक कदम है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा में मजदूरों के काम के अधिकार, बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य प्रावधानों पर लगातार हमला किया जा रहा है। साथ ही चार श्रम कोड लाकर मजदूरों को कॉर्पोरेट का बंधुआ मजदूर बनाने की कोशिश की जा रही है।

इसके विरोध में 5 एवं 6 जनवरी 2026 को देशव्यापी कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। अतिथि के रूप में उपस्थित भाकपा (माले) के जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि खेग्रामस की सांगठनिक मजबूती समय की आवश्यकता है। इसके लिए ग्राम स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित करनी होंगी। बैठक में सर्वसम्मति से 17 जनवरी 2026 को खेग्रामस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। खेग्रामस जिला संयोजक जीवछ पासवान ने कहा कि कन्वेंशन को सफल बनाने के उद्देश्य से 8 जनवरी को जिला संयोजन समिति की विस्तारित बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में उपेन्द्र राय, सुशील कुमार, उमेश कुमार, सोनेलाल पासवान सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button