मिथिलावादी मिथिला का इकलौता राजनीति पार्टी है,जिसे मजबूत बनाना जरूरी है:भारद्वाज

मिथिलावादी मिथिला का इकलौता राजनीति पार्टी है,जिसे मजबूत बनाना जरूरी है:भारद्वाज

मिथिला स्टूडेंट के मिथिला मंथन कार्यक्रम आयोजित

 

जे टी न्यूज़ , मधुबनी(राजू प्रसाद): मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मिथिला मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएसयू के जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र रमण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर रीजन सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक श्री राम श्रृंगार पाण्डे,

मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अविनाश भारद्वाज,एमएसयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रिय रंजन पाण्डेय,प्रदेश संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना,पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रवेश झा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नीरज शेखर उपस्थित थे। वही विष्टि अतिथि के रूप में पी सी झा,

एस के ठाकुर , अमित सिंह , सुभाष पासवान उपस्थित थे। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अविनाश भारद्वाज ने कहां की मिथिला क्षेत्र में राजनीति दल को मजबूत बनाने की आवश्यकता है पार्टी से मिथिला के हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का अपील किया साथ ही मिथिला में मिथिलावादी पार्टी मिथिला का एक मात्र राजनीति दल जिसका अपना एक जनाधार बना है

पंचायत चुनाव में मिथिलावादी पार्टी के लोग चुनाव जीत कर आए है और आने वाले सभी चुनाव में मिथिलावादी पार्टी मजबूती से अपना भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेगा। वही राघवेन्द्र रमण ने कहां की मिथिला क्षेत्र में मिथिला स्टूडेंट यूनियन अपने आंदोलन के बल पर राजनीति दलों को झुकाने का काम किया है

अपने आंदोलन के दम पर यूनिवर्सिटी में सेक्षणिक बदलवा हो दरभंगा हवाई अड्डा का चालू करवाने का हो या एम्स बनवाने को लेकर सरकार को मजबूर करने का काम किया है।

इस कार्यक्रम में मधुबनी नगर अध्यक्ष मयंक विश्वास, चंद्रवीर ठाकुर, अफताब रही, केशव कुमार, आदित्य मंडल, राजा पासवान, बी जे विकास, मनोज कुमार, विवेक चौधरी के साथ जिला के सभी प्रखंड से संगठन और पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button