कांग्रेस पार्टी के ” संगठन सृजन अभियान ” के तहत जिला पर्यवेक्षक संजय महाराज का आगमन हुआ

कांग्रेस पार्टी के ” संगठन सृजन अभियान ” के तहत जिला पर्यवेक्षक संजय महाराज का आगमन हुआ

जे टी न्यूज़, सीतामढ़ी(सुरेश कुमार गुप्ता):
जिसमें मुख्य रूप से उनके साथ सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष माननीय श्री प्रशांत कुमार झा जी व झंझारपुर के माननीय प्रखंड अध्यक्ष श्री आनंद कुमार झा जी का भी आगमन हुआ। उपस्थित सभी जयनगर प्रखंड कांग्रेस के साथियों के बीच जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह जयनगर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्री रामचन्द्र साह ( चन्दर जी ) के द्वारा माननीय जिला पर्यवेक्षक संजय महाराज जी को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व दुपट्टा से सम्मानित किया गयाl माननीय जिला पर्वेक्षक व उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं के द्वारा कांग्रेस पार्टी के संगठन की मजबूती प्रखंड स्तर पर कैसे हो इस पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया और खासकर संगठन की मजबूती हेतू सभी साथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किया और साथ ही साथ प्रखंड में मौजूद कांग्रेस पार्टी के सभी निजी जमीन का वर्तमान पोजीशन जिला पर्यवेक्षक जी के द्वारा जानकारी प्राप्त किया गया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनगर प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गुडडू साह जी ने किया


जिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्री रामचन्द्र साह ( चन्दर जी ), धनुष लाल महतो , नगर अध्यक्ष अरुण प्रधान , अमित सिंह, सतनारायण शाह, दीपक कसेरा, रामविलास शाह, मो शमसाद, रविंद्र पोद्दार, रामाशीष कामत, प्रदीप पंजियार, राजन साह, अवधेश सिंह सहित कई कांग्रेसियों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया l

Related Articles

Back to top button