राजपथ पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा का परचम, एनसीसी कैडेट विकास कुमार का चयन

राजपथ पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा का परचम, एनसीसी कैडेट विकास कुमार का चयन


जे टी न्यूज़, मधेपुरा : 17 बिहार बटालियन एनसीसी, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के लिए यह गौरव का ऐतिहासिक क्षण है। सहरसा जिले के भेरधरी निवासी एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर विकास कुमार का चयन गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ (कर्तव्य पथ) पर होने वाली भव्य परेड के लिए हुआ है। विकास इस प्रतिष्ठित परेड में बिहार और झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। बरौनी और पटना में चरणबद्ध और कड़ी ट्रेनिंग के बाद विकास ने यह मुकाम हासिल किया है। चयन की यह प्रक्रिया न केवल शारीरिक क्षमता बल्कि अनुशासन, नेतृत्व कौशल और मानसिक दृढ़ता की भी कठिन परीक्षा थी, जिसमें विकास ने खुद को श्रेष्ठ साबित किया। संघर्ष, अनुशासन और नेतृत्व की मिसाल हैं विकास 17 बिहार बटालियन एनसीसी, मधेपुरा कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉ. गौतम कुमार ने बताया कि विकास शुरू से ही एक अनुशासित और नेतृत्वकारी कैडेट रहे हैं। उन्होंने कहा— “विकास में नेतृत्व की स्वाभाविक प्रतिभा है। कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर उसने कई कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक अपने नेतृत्व में संपन्न कराया। राजपथ तक पहुंचने का उसका सफर कठिन ट्रेनिंग, आत्मसंयम और निरंतर परिश्रम का परिणाम है। यह एनसीसी, कॉलेज और पूरे मधेपुरा के लिए गर्व का पल है।” विकास ने बढ़ाया कॉलेज, जिला और विश्वविद्यालय का मान मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार ने विकास को बधाई देते हुए कहा कि— “आज हमारे कॉलेज का छात्र राजपथ पर देश के सामने कदमताल करेगा, यह पूरे जिले और विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। यह उपलब्धि विकास की मेहनत, समर्पण और मेजर डॉ. गौतम कुमार के सशक्त नेतृत्व का प्रतिफल है।” उन्होंने कहा कि एनसीसी मधेपुरा कॉलेज की पहचान अब एक मजबूत और अनुशासित इकाई के रूप में स्थापित हो चुकी है। कॉलेज के बढ़ते कदमों का स्वर्णिम अध्याय कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. पूनम यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा— “17 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट विकास कुमार का राजपथ पर परेड के लिए चयन सार्वजनिक उपलब्धि है। गणतंत्र दिवस पर जब वह राजपथ पर कदमताल करेगा, वह क्षण कॉलेज के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा।” उन्होंने बताया कि सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ विकास दिल्ली रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें राजपथ परेड के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शुभकामनाओं का लगा तांता विकास कुमार के चयन पर कॉलेज परिवार में हर्ष का माहौल है। उप-प्रधानाचार्य प्रो. भगवान मिश्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ. माधव कुमार, डॉ. हर्षवर्धन सिंह राठौर, प्रो. प्रसन्ना कुमारी, प्रो. मनोज भटनागर और प्रो. सच्चिदानंद सचिव सहित अन्य शिक्षकों ने इसे कॉलेज के बढ़ते सफर की स्वर्णिम उपलब्धि बताते हुए विकास को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button